Breaking News

उ०प्र० :: खबर का असर, मड़ियांव एसएसआई ने बदली कार की नंबर प्लेट

,लखनऊ, ब्यूरोर -राज प्रताप सिंह:-

लखनऊ। गुरुवार स्वर्णिम टाइम्स ई पेपर ने मड़ियांव थाने के एसएसआई अमरनाथ यादव की कार नंबर को लेकर एक खबर चलाई थी। खबर चलने के बाद अमरनाथ यादव अपनी कार का नंबर प्लेट से विवादित नंबर हटवाया और थाने परिसर में इंस्पेक्टर की खड़ी काली फिल्म वाली कार से फिल्म हटाई गयी। दरअसल में कार का राजिस्ट्रेशन नंबर न्च्32श्रम् 0214 है। लेकिन नंबर प्लेट पर नंबर को इस तरीके से लिखा गया हैए जो ष्रामष् दिखता था।

गौरतब होएकि मड़ियांव कोतवाली परिसर में खड़ी होने वाली एक कार इन दिनों फरियादियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग उसके नंबर प्लेट पर लिखे गए ष्रामष् के बारे में तरह.तरह की चर्चाएं करते हुए देखे जा रहे हैं। दरअसल ये कार मड़ियांव थाने के एसएसआई अमरनाथ यादव की है। कार रोजाना सुबह से लेकर देर रात तक मड़ियांव इंस्पेक्टर के ऑफिस व आवास के सामने खड़ी रहती है। कार का राजिस्ट्रेशन नंबर न्च्32श्रम् 0214 है। लेकिन नंबर प्लेट पर नंबर को इस तरीके से लिखा गया हैए जो ष्रामष् दिखता है। जिससे थाने पर आने वाले फरियादी नाम और नंबर को लेकर पहेली बुझाते नजर आते हैं। लोगों का कहना है कि दूसरों को मानकों का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस कर्मी ही मानकों की धज्जियां उड़ा रहे। इतना ही नहीं इंस्पेक्टर राघवन कुमार सिंह स्वयं अपनी कार पर काली फ़िल्म लगाकर सरेआम न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

Check Also

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

नहाय-खाय के साथ चैती छठ आज से शुरू, 15 अप्रैल को प्रातःकालीन अर्घ्य

डेस्क। रामनवमी से पहले आज यानी 12 अप्रैल से बिहार में आस्था का महापर्व चैती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *