Breaking News

उ०प्र० :: जिला विधिक प्राधिकरण के तत्वावधान में शिविर का आयोजन

इटावा(चरकनगर) डॉ.एस.बी.एस.चौहान : जिला विधिक प्राधिकरण के तत्वावधान में तहसील चकरनगर के सभागार में विधिक सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने आम आदमी दुर्घटना बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी और कानून के संदर्भ में आईपीसी और सीआरपीसी के साथ-साथ राजस्व के कानूनों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। योजनाकी जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे किसान जो योजना से जुड़े हुए हैं और उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनका फार्म भरा कर उन्हें ₹30000 से ₹75000 तक की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। राजस्व विभाग में खसरा से संबंधित ऐसी प्रविष्टियां जो किसी तरीके से चूक बस अंकित हो जातीं हैं उनके सुधार हेतु पूरी जानकारी दी गई। तहसीलदार पवन प्रकाश पाठक ने तमाम सारी जानकारियां देते हुए इस शिविर की महत्ता पर प्रकाश डाला।  पैरा लीगल वालंटियर अश्वनी त्रिपाठी वा पीएलवी श्रीमती सुशीला देवी श्रीमती नूरजाबानो, पुश परिहार, गौरव तिवारी, अनिल दोहरे, मुकेश यादव अधिवक्ता, कानूनगो राम कुमार चौहान, राम कुमार पांडे छोटेलाल लेखपाल के साथ साथ लोकेंद्र सिंह चौहान आर के बाबू ने भी अपने अपने वक्तव्य देकर उपस्थित किसानों को कानूनीजानकारियां दी गई इस शिविर के संबंध में अनुरूध सिंह यादव ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से किसानों को समय समय पर जो जानकारी मिलती है वह वाकई प्रशासन के लिए 1 तारीफेकाबिल है और ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय पर जरूर होना चाहिए इससे जहां एक तरफ किसानों को राहत मिलती है तो दूसरी तरफ जागरूकता भी पैदा होती है।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *