Breaking News

उ०प्र० :: डीएम और एसएसपी ने बीकेटी थानाध्यक्ष के कसे पेंच !

थाना प्रभारी नहीं दे पाए कई सवालों के जबाव, डीएम ने तहसील का निरीक्षण कर दिए उचित निर्देश।

लखनऊ,ब्यूरो:राज प्रताप सिंह-  बीकेटी,लखनऊ।आगामी 22 नवंबर से शुरू हो रहे नगर निकाय चुनावों के लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कस ली है। सोमवार को लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी दीपक कुमार ने बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र और इटौंजा इलाके का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसएसपी ने थाना प्रभारी बीकेटी के पेंच कसे, वहीं जिलाधिकारी ने तहसील का निरीक्षण कर सही काम करने के निर्देश दिए हैं। दोनों अधिकारियों ने चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उन्हें कई बिंदुओं पर निर्देश दिए हैं।
अपराधियों की सूची नहीं दे पाए थानाध्यक्ष
• अपने चुनावी दौरे के दौरान डीएम और एसएसपी जब अचानक बीकेटी थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों के सर्दी में पसीना आ गया।
• एसएसपी ने जब थानाध्यक्ष से गुंडों, खनन माफियाओं और जिला बदर अपराधियों की सूची मांगी तो वह नहीं उपलब्ध करा सके।
• इस पर एसएसपी ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई।
काम करना हो तो करो नहीं तो बांध लो बोरिया बिस्तर: एसएसपी
• जब थाना प्रभारी ने अपराधियों का ब्यौरा नहीं उपलब्ध करा पाया तो एसएसपी ने फटकारते हुए कहा कि काम करना हो तो करो नहीं तो बोरिया बिस्तर बांध लो।
• एसएसपी का गुस्सा देख थाना प्रभारी बीकेटी ओमवीर सिंह चुपचाप खड़े सुनते रहे।
• प्रशासनिक अधिकारियों के जाने के बाद थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
प्रत्याशियों के साथ की अहम बैठक
• एसएसपी और जिलाधिकारी ने क्षेत्र के समस्त प्रत्याशियों को बुलाकर सामूहिक रूप से बैठक की।
• एसएसपी ने प्रत्याशियों को उचित निर्देश दिए हैं।
• जिलाधिकारी ने कहा कि लखनऊ में 28 तारीख को चुनाव है।
• इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी 23 तारीख को ही घर घर जाकर मतदान पर्ची उपलब्ध करा देंगे।
• उन्होंने कहा कि वोटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
लुभावने तोहफों पर प्रतिबंध
• एसएसपी दीपक कुमार ने प्रत्याशियों से कहा कि चुनाव की तारीख से 48 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार थम जाना चाहिए।
• मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी प्रकार का तोहफा ना दिया जाये।
• अगर किसी प्रत्याशी ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
• एसएसपी और डीएम ने सभी प्रत्याशियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।
शराब बिक्री पर प्रतिबंध
• एसएसपी और डीएम ने इटौंजा इलाके के चार संवेदनशील पोलिंग बूथों के साथ महोना पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया।
• अधिकारियों ने क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों और थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि मतदान वाले दिन कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए।
• शराब बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
• अगर कोई शराब बिक्री या अन्य कोई अनैतिक कार्य करता पाया जाता है तो एसडीएम बीकेटी सूर्यकांत त्रिपाठी के मोबाईल नंबर पर सूचना दे सकता है।
पत्रकारों ने बताईं अपनी समस्याएं
• क्षेत्र में अवैध खनन की रिकार्डिंग के संबंध में निलंबित सिपाही रवींद्र सिंह द्वारा दी जा रही पत्रकारों को धमकी के मामले में पत्रकारों ने एसएसपी से मुलाकात की।
• पत्रकारों ने एसएसपी को बीकेटी थाने पर हो रही तानाशाही से अवगत कराते हुए एक प्रार्थनापत्र सौंपा।
• पत्रकारों की बात सुनकर एसएसपी ने थानेदार को फ़टकारते हुए कहा कि स्थानीय पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दास्त नहीं की जायेगी।
• उन्होंने पत्रकारों को पूरा सहयोग देने के साथ कहा कि अगर पत्रकारों के साथ किसी ने अभद्रता की उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *