Breaking News

उ०प्र० :: निलंबित सिपाही आरटीओ बन कर रह था वसूली, दरोगा का हाथ तोड़ थाने में किया नंगा डांस

लखनऊ, ब्यूरो -राज प्रताप सिंह.

.पुलिस की मूवर गाड़ी सहित दो प्राइवेट गाड़ियों क्षतिग्रस्तए 8 पुलिसवाले भी घायल

.दरोगा अशोक कुमार सिंह का हाथ का पंजा टूटा

लखनऊद्य राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में एक निलंबित सिपाही और उसका बेटा फर्जी रूप से आरटीओ अधिकारी बनकर कई दिनों से ट्रकों से अवैध वसूली कर रहा था शनिवार की सुबह ट्रक ड्राइवर सरनाम सिंह ने उसे पहचान लियाद्य उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर  अशोक कुमार सिंह दल बल के साथ उसे गिरफ्त में लेने के लिए पहुंचे जहां सिपाही ने पुलिस वालों पर पथराव करना शुरु कर दिया इस दौरान पुलिस की मूवर गाड़ी सहित दो प्राइवेट गाड़ियों क्षतिग्रस्त हो गई

  इस हमले में 8 पुलिसवाले भी घायल हो गए जब पुलिस के जवान उसे थाने ले आए तो वह नशेड़ी का नाटक कर सभी को गंदी.गंदी गालियां और जातिसूचक गालियां देकर थाने में हंगामा करने लगा उस दौरान उसने अपने सारे कपड़े भी उतार दिए और नंगा होकर पुलिस वालों की ताकत को ललकारने लगा सीओ आलमबाग ने भी उसे समझाने का प्रयास कियाए लेकिन उनसे भी स्थिति नहीं संभाली काफी मिन्नतों के बाद निलंबित सिपाही कपड़े पहनने को तैयार हुआ जिसके बाद उसका मेडिकल कराने के लिए रानी लक्ष्मी बाई भेजा गयाए जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया

थाना प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी के अनुसार शनिवार की सुबह सतनाम सिंह पुत्र   अमर सिंह निवासी गौरी बाजार सरोजिनी नगर ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि महाराज सिंह वह उसका पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी आदर्श विहार कॉलोनी आरटीओ का अधिकारी उसे पांच हजार रूपये लुट लिए लेकिन सुबह का समय होने के कारण उसे कुछ लोगों ने पहचान लिया और हरनाम सिंह को बताया कि यह सिपाही निलंबित में और फर्जी तरीके से उससे पैसा ले लिया हैद्य जिसके बाद हरनाम ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स पर निलंबित सिपाही महाराज सिंह ने और उसके पुत्र जितेंद्र सिंह ने पथराव करना शुरू कर दिया जिसमें सरकारी गाड़ी मूवर सहित दो प्राइवेट गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गए इसी बीच हरी नाम सिंह ने अपनी गाड़ी से डंडा निकालकर पुलिस वालों पर हमला कर दिया हमले में सिपाही मनीष यादवए सिपाही मनोज कुमारए सिपाही सगीर अहमद, सिपाही अरुण कुमार, सिपाही धर्मेंद्र सिंह, सिपाही अजय कुमार, सिपाही विकास, सिपाही गोविंद नारायण सहित दरोगा अशोक कुमार सिंह भी घायल हो गए डॉक्टरों के अनुसार अशोक के हाथ में फैक्चर हो गया हैए वहीं अन्य सिपाहियों को हल्की.फुल्की चोटें आई हैं।

इस संबंध में एसआई अशोक कुमार सिंह की तरफ से महाराज सिंह के खिलाफ भादवि 352,308, 336, 506, 353, 332 प्च्ब् सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया हैद्य साथी ड्राइवर सरनाम सिंह की तरफ से आरोपी कांस्टेबल व उसके पुत्र जितेंद्र सिंह के खिलाफ भादवि 386, 294, 427, 506, 308, 336, 352 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया हैद्य हम आपको बता दें इससे पहले भी सिपाही ने केसरबाग थाने में रहकर इन्स्पेक्टर डीके उपाध्याय के खिलाफ षड्यंत्र रचते हुए उन पर मारपीट कर सर फोड़ने का आरोप लगाया था जो बेबुनियाद निकला था महाराज सिंह इससे पहले भी पारा थाने में तैनात रहा है जहां 2012 में उसे लाइन हाजिर किया गया था

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *