बीसलपुर(नाज़िम खान): बीसलपुर के मोहल्ला बख्तावरलाल के साईं मन्दिर से कलश यात्रा बड़े ही धूम-धाम के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। यात्रा में महिलाओं ने पीतवस्त्र पहनकर, ब्रत रखकर कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान सुन्दर-सुन्दर झाकियां निकाली गई। बीसलपुर के मोहल्ला बख्तावरलाल के शिरडी साईं आश्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया है। कलश यात्रा नगर के मठिया नाथ होते हुए छोटा चैराहे से गोपी टाकिज मार्ग से बारह पत्थर से सराया मोहल्ला होते हुए पुनः नगर के सांई मन्दिर पर आकर रुकी। इस दौरान कलश को मन्दिर में स्थापित किया गया। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान प0 अखिलेश मिश्रा ने बताया है कि आज भागवत कथा में भागवत का महत्व व दुन्दकारी की कथा सुनाई जाएगी। इस दौरान प्रीती मिश्रा,लव मिश्रा, मंगलेशलता, संतोष भारद्वाज, पुष्पा मिश्रा, नीरू मिश्रा, शशी मिश्रा, शिवम सक्सेना,सुभाष चंद्र सक्सेना, सुनीत मिश्रा, सुमित जयसवाल, पंकज गुप्ता, हरीओम मिश्रा, प्रशान्त मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …