Breaking News

उ०प्र० :: शराब व कबाब का जोर चरम सीमा पर वोटरों को रिझाने के लिए सजती है महफिलें!

तस्करी की शराब के सहारे चुनाव में जीत की आस

लखनऊ,ब्यूरो:राज प्रताप सिंह-
बीकेटी।निकाय चुनाव में तस्करी की शराब का खेल जमकर चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब खरीदने के लिए प्रत्याशी दिल्ली और हरियाणा से शराब की खेप मंगा रहे हैं। इससे जहां प्रदेश सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं आबकारी और पुलिस अधिकारी मौन बैठे हैं। हालांकि छोटी-मोटी कार्रवाई अब तक विभाग के अधिकारियों ने की है।
चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उतनी तेजी से शराब का इस्तेमाल भी चोरी-छिपे चल रहा है। बीकेटी व इटौंजा क्षेत्र में कई स्थानों पर शाम ढलते ही प्रत्याशियों के समर्थकों की चौकड़ी जम जाती हैं और जाम के दौर शुरू हो जाते हैं।
दिल्ली और हरियाणा में शराब सस्ती होने के कारण कई प्रत्याशियों ने शराब के तस्करों से संपर्क कर सस्ते दामों पर शराब मंगवा कर मतदातओं को बांटनी शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव की तिथि और नजदीक आ रही है शराब की खपत भी शहर में बढ़ रही है।
शराब के शौकीन लोग भी शाम ढलते ही प्रत्याशियों के कार्यालय पर धमक जाते हैं और क्षेत्र से भारी संख्या में मत दिलाने के सपने दिखाकर समर्थकों के लिए शराब की मांग करने लगते हैं। मजबूरी में प्रत्याशी को चुनाव जीतने के लिए किसी तरह व्यवस्था तो करनी ही पड़ रही है। नगर पंचायत बीकेटी व इटौंजा में शराब का खेल शुरू हो चुका है, लेकिन आबकारी और स्थानीय पुलिस विभाग की टीम इसे रोकने के प्रति गंभीर नहीं हैं। इसी का परिणाम है कि शराब तस्कर चुनाव आते ही सक्रिय हो गए हैं।
चुनाव में शराब का इस्तेमाल किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। सभी थाना प्रभारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि तस्करी की शराब लाने और वितरण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *