Breaking News

डिजायर ने स्कूली वैन में मारी टक्कर, चालक समेत कई बच्चे चोटिल

राहगीरों ने किसी तरह चीखते-चिल्लाते बच्चों को वैन से निकाला। 

लखनऊ,ब्यूरो:राज प्रताप सिंह

लखनऊ।जानकीपुरम में शनिवार को आईकॉन अस्पताल के सामने तेज रफ्तार कार ने लखनऊ पब्लिक स्कूल की सहारा स्टेट शाखा के बच्चों को लेकर जा रही वैन में टक्कर मार दी। भिड़न्त इतनी तेज हुई कि वैन घिसटती हुई सड़क के दूसरी तरफ तक चली गई। छह बच्चे घायल हो गये। इस हादसे से दहशत में आये बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। बच्चों को वैन में फंसा देख आस-पास के राहगीर मदद को जुट गये। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद राहगीर वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाल सके। इसमें बैठे छह बच्चे घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबन्धन भी मौके पर पहुंच गया। प्रबन्धन ने बच्चों को दूसरी गाड़ी से भिजवाया। उधर हादसे के बाद मची अफरातफरी के बीच ही कार सवार मौके से भाग निकला। रिंग रोड मोड़ के पास हुआ हादसाहरिओम नगर, मडियांव निवासी दिनेश यादव जानकीपुरम सहारा स्टेट स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल की वैन चलाता है। शनिवार अपराह्न 3:30 बजे स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सहारा स्टेट की ओर से स्कूल वैन आ रही थी। दूसरी तरफ से रिंगरोड, भवाना काम्प्लेक्स की ओर से काफी तेजी से आई स्विफ्ट डिजायर कार के ड्राइवर ने आइकॉन अस्पताल के सामने तेजी से गाड़ी से मोड़ दी। ड्राइवर दिनेश ने ब्रेक लगाया, लेकिन वैन की रफ्तार भी तेज थी। इस वजह से दोनों में भिड़न्त हो गई।दहशत में आ गये बच्चेदोनों गाड़ियों के टकराने से इतनी तेज आवाज हुई कि बच्चे दहशत में आ गये। दिव्यांशु,, मानसी, तानवी, प्रत्युष, आर्यन व श्रेयानन्द घायल होने से रोने लगे। खून निकलता देख ये बच्चे और ज्यादा डर गये। ड्राइवर के सिर व माथे में काफी चोट आ गई। कार का पहिया भी नाली में घुस गया था। पर, बच्चों को दहशत और वहां अफरातफरी के बीच ही कार का ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। जबकि वहां मौजूद लोगों ने ही उसकी गाड़ी बाहर निकलवायी थी। पर बाद में सबका ध्यान उसकी ओर से हटकर घायल बच्चों की तरफ चला गया था।अभिभावक भी पहुंचे इस घटना की सूचना पाकर स्कूल प्रबन्धन पहुंच गया था। हालांकि कुछ देर में ही अभिभावक भी बदहवाश से वहां पहुंच गये। बच्चे अपने घर वालों को देखकर उनसे लिपट गये।कार में शराब की बोतल भी थीस्थानीय लोगों ने बताया कि जब वह लोग कार को नाली से बाहर निकलवाने में मदद कर रहे थे तो उन्हें उसमें शराब की बोतल भी पड़ी दिखी थी। कार में चार लड़के थे जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के आस-पास लग रही थी। गुड़म्बा पुलिस का कहना है कि लोगों ने कार का नम्बर बताया है। इस आधार पर ही कार सवार लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *