Breaking News

नवमनोनीत प्रखंड़ अध्यक्षों को दिया गया प्रमाण पत्र !

हिलसा। जिले के नव निर्वाचित राजद के प्रखंड अध्यक्षो को शनिवार को विधायक के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। जिसका नेतृत्व हिलसा विधानसभा के विधायक शक्ति सिंह यादव और जिला राजद अध्यक्ष हिमांयू अख्तर तारिक ने की। आयोजित कार्यक्रम में विधायक सह राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अत्री मुनी उर्फ शक्ति यादव ने कहा कि जब गठबंधन की सरकार से नीतीश हटी है तो प्रदेश में लूट हत्या, दुष्कर्म, डकैती जैसे संगीन अपराधो में बढोतरी हुआ है। अपराधियों को मनोबल बढा है। उधर जिला अध्यक्ष हुमांयू अख्तर तारिक ने लोगों के बीच संगठन के वारे तरह तरह की परोसा गया। उन्होंने ने कहा कि पंचायत में राजद के मुख्य सिपाही में से सचिव महासचिव अध्यक्ष समेत 11 कार्यकारी सदस्य को मनोयन करे और पार्टी को मजबूत करें। वही इसलामपुर के जिला परिषद् सदस्य सह राजद के प्रमुख नेता महेंद्र यादव ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत के वरीय साथी के साथ साथ जिले के राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेताओं के मोबाइल फोन नम्बर के साथ डायरी वनाने के लिए बल दिया गया। दुसरी और वरीय अधिवक्ता सह राजद के वरिष्ठ नेता राकेश कुमार रौशन ने कहा कि आज संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। आगामी 2019 में लोकसभा का चुनाव और 2020 में विधानसभा का चुनाव होना है। हम सभी लोगों को तैयार रहना है। आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित राजद के प्रखंड अध्यक्ष कतरीसराय के दयानंद सिंह, सिलाव प्रखंड के महफूज आलम, वेन प्रखंड के संजय कुमार, करायपरशुराय प्रखंड के लक्ष्मी यादव, हरनौत प्रखंड के रंजीत कुमार, नगरनौसा प्रखंड के श्रवण कुमार, इसलामपुर प्रखंड के शहाबुद्दीन, हिलसा प्रखंड के नवल यादव, एकंगरसराय प्रखंड के राजकिशोर प्रसाद, राजगीर प्रखंड के अशोक यादव, सरमेरा प्रखंड के रामाशीष यादव, असथावां प्रखंड के शती अहमद, चंडी प्रखंड के शशिकांत कौशल, नुरसराय प्रखंड के अमरजीत कुमार रहुई प्रखंड के नगीना गोप, बिहारशरीफ के विजय यादव समेत तमाम प्रखंड के प्रमाण पत्र दिया गया है। उस दौरान राजद नेता विनोद कुमार, वेन प्रखंड के प्रमुख धनंजय कुमार समेत दर्जनों नेता मौजूद थे।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *