पंजाब :: जालंधर में पंजाब पुलिस गाड़ी में रंगरेलिया मनाते पकड़ाया।
August 31, 2017
Uncategorized
20 Views

जालंधर(अमित अरोड़ा):आज जालंधर के न्यू रतन नगर में उस समय हल्ला मच गया जब मोहल्ले के कुछ लोगो ने एक आल्टो कार में एक मर्द और औरत को आपत्तिजनक हालत में कार में से पकड़ा। जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया शख्स पंजाब पुलिस के पीएपी का मुलाज़िम है और औरत के बारे अभी कोई जानकारी प्राप्त नही हुई।मोहल्ले वालों के मुताबिक ये व्यक्ति पहले भी काई बार ऐसी गलत हरकते करता देखा गया है परंतु पहले कभी पकड़ा नही और आज मोहल्ले वालो ने इसे रंगे हाथ एक औरत के साथ आल्टो कार में रंगरेलिया मनाते पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया है।खबर लिखे जाने तक इस पंजाब पुलिस के विजिलेंस विभाग के मुलाज़िम को थाना बस्ती बावा खेल अगली कार्यवाही के लिये ले गई है।