जालंधर(अमित अरोड़ा) : पंजाब पुलिस की नशे के खिलाफ चल रही विशेष मुहिम के तहत सोमवार को थाना 7 के एएसआई मुल्क राज ने थाना प्रभारी की अगवानी में राजेंद्र कुमार वासी मखदूमपुरा जो कि फिलहाल राजनगर में रह रहा है। पुलिस के मुताबिक दोषी राजेंद्र कुमार पहले पंजाब केसरी में बतौर फोटोग्राफर काम करता था, परंतु उसकी गलत हरकतों एवम गलत गतिविधो की वजह से उसे पंजाब केसरी से निकाल दिया गया था। दोषी राजेंद्र कुमार पर इससे पहले भी एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा थाना बाबा खेल में दर्ज है।आज दोषी राजेंद्र कुमार से 16 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिस पर थाना 7 में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की पूछताछ की जा रही है। दोषी को आज मानयोग अदालत में पेश किया जाएगा।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …