जालंधर(अमित अरोड़ा) : आज एक विशेष प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ 2 जालंधर देहाती के इंचार्ज शिव कुमार और उनकी टीम ने नाकेबंदी के दौरान मोहमद साहिब वासी अमर गार्डन , पिंकू वासी रेरु पिंड और जवाहर राय वासी अमर गार्डन जालंधर को नजेज असले की नोक पर लूट की संघीन वारदातो को अंजाम देते थे।इनको एक पिस्तौल 7.65 एम.एम 5 जिन्दा रौंद, एक पिस्तौल 9 एम.एम. 5 ज़िंदा रौंद और दो मोटरसाइकिल बरामद करके गिरफ्तार किया है।सभी दोषियो के खिलाफ आई.पी.सी की धारा 392 एवम आर्म्स एक्ट के तहत थाना करतारपुर में दर्ज किया गया है।दोषियो से गहन पूछताछ की जा रही है उम्मीद है कि कई एहम खुलासे हो सकते है।प्रेस वार्ता में एसएसपी भुल्लर ने जानकारी दी के सभी दोषी हथियार बिहार से खरीद कर लेते है।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …