पंजाब: तीन दिन से लापता बच्चे का नहीं कोई सुराग।
September 3, 2017
Uncategorized
12 Views

धूरी:(महेश जिंदल):धूरी के वार्ड नंबर-17 के महेश नगर में से एक दस वर्षीय लड़का पिछले कई दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता चल रहा है। जबकि बच्चे के पिता ने अपने लड़के को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अगवा करके अपनी हिरासत मे रखने की शंका जाहिर की है। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना सिटी धूरी में लापता बच्चे के पिता सोनू कुमार पुत्र मक्खन लाल निवासी धूरी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनका दस वर्षीय लड़का रोहित कुमार एसडी स्कूल धूरी में चौथी कक्षा में पढ़ता है। 31 अगस्त की शाम को करीब छह बजे घर के नजदीक ही बाला जी के मंदिर में माथा टेकने के लिए गया था। जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी पड़ताल की, लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं लग पाया। तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगने पर परिवार ने शंका जाहिर की कि उसे कोई बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया व उसे किसी गुप्त जगह पर रखा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।