संगरूर (महेश जिंदल) : आदर्शमोहल्ला निवासियों की ओर से चौथा श्री गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। 27 अगस्त से शुरू हुए गणेश उत्सव में प्रतिदिन गणेश जी की आरती की गई। शोभायात्रा नाभा गेट से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों से गुजरी। श्रद्धालुओं ने एक दूसरे पर गुलाल फेंक खूब भांगड़ा डाला। देर शाम रणीके नहर में गणेश जी का विसर्जन किया गया। मौके पर अंशू छाबड़ा, जोनी अहूजा, गुरप्रीत, शैरी, मिक्की, विक्की, बबली छाबड़ा, चारू छाबड़ा, वर्षा छाबड़ा, ईशू, गीतिका, जानवी अहूजा, रितु अहूजा, आरबी अहूजा, गौरव अहूजा, विशाल गर्ग, दीपू गर्ग, मनी, जोजी, जुगनू आदि उपस्थित थे।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …