संगरूर (महेश जिंदल) : अग्रवाल सभा की बैठक प्रधान रवि कमल गोयल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें श्री महाराजा अग्रसेन जयंती मनाने संबंधी चर्चा की गई। गोयल ने बताया कि 23 सितंबर को महाराजा पैलेस में श्री महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी। महाराजा अग्रसेन ने अपनी प्रजा की खुशहाली के लिए काशी नगरी में भगवान शिव की घोर तपस्या की। जिससे खुश होकर भगवान शिव द्वारा उन्हें मां लक्ष्मी की तपस्या करने की सलाह दी। माता लक्ष्मी की कृप्या से राजा अग्रसेन ने अपने आस-पास आबाद 18 अन्य क्षेत्रों को संगठित कर एक विशाल राज्य का निर्माण किया। जिसके बाद महाराज ने गुरुओं के नाम पर 18 गोत्रों की स्थापना की। हर गोत्र अलग होने के बावजूद सभी एक ही परिवार के सदस्य बने।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …