Breaking News

बिहार :: अच्यूतम केशवम राम नारायणम के साथ शुरु हुई गंगा महाआरती

बीहट (बेगूसराय)/धर्मवीर कुमार -संवाददाता: अच्यूतम केशवम राम नारायणम से शुरुआत हो हुई गंगा महाआरती। आदिकुम्भ स्थली त्रीजनपद संगम स्थली, उत्तर वाहिनी, पाप नाशिनी, मोक्षदायनी मनवान्क्षित फल दायनी सिमरिया धाम गंगा तट पर महाकुम्भ की महाआरती शुक्रवार को गंगा महाआरती कुम्भ सेवा समिति के तत्वाधान में सूबे बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नन्दकिशोर यादव, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के हिन्दू मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार, हिन्दू राष्ट्रीय मंच के मुस्लिम मार्गदर्शक मो. हनीफ खां शास्त्री, समिति महासचिव सह विधान पार्षद रजनीश कुमार, पूर्व विधायक ललन कुंवर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन। गंगा महाआरती बनारस देश्वमेर से पधारे आचार्य राममणि शर्मा, नीर शंकर दुबे, भीष्म सुबेदी, दीपनारायण मिश्रा, राजमण पाण्डेय, वीरू तिवारी, पंकज शास्त्री द्वारा नौ विधा क्रमदीप, धूपबत्ती, गोहरी धुआं आरती, झाल आरती, कपूर आरती, रूमाल आरती, मोर पंख आरती, चैवर आरती एवं आरती के पूर्व एवं बाद शंख आरती कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही संगीत पर सूजन शर्मा, तबला पर दीपक ढ़काल ने सहयोग दिया। मौके पर समिति अध्यक्ष डा. नलीनी रंजन, रविन्द्र ब्रह्मचारी, अशोक कुमार अमर, डा. भोलाकांत झा, बीडीओ ओम राजपुत, सीओ अजय राज, इंस्पेक्टर जीरोमाईल प्रवीण कुमार, नगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर बरौनी गजेन्द्र कुमार, एसएचओ चकिया राज रतन, एफसीआई शैलेश कुमार, मेला एसएचओ गौरीशंकर राम सहित कुम्भ सेवा समिति के सभी कार्यकर्ता एवं श्रद्धालू मौजूद थे।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *