Breaking News

बिहार :: अनुभव व तजुर्बा का लाभ उठायें नौजवान – श्रवण

नूरसराय : प्रखंड के जलालपुर गॉव में रविवार को नूरसराय पेंशनर समाज इकाई का वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया। इसका उदघाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार व जदयू के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद अंधना पंचायत के पूर्व मुखिया रणधीर कुमार व समाजसेवी रामचंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा हमारे समाज के सही मार्गदर्शक पेंशनर समाज के अनुभवी लोग है। वे अपने अनुभव व तजुर्बा से समाज व युवा को मार्गदर्शन कर सही रास्ता बता सकते है। जरूरत है आज के नौजवान उनके अनुभव का फायदा उठा सके। वही उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास का कार्य कर रही है। शराब बंदी बिहार ही नहीं देश के लिए एतिहासिक कदम है। बिहार में सात निश्चय के तहत नली गली का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है। पीने का शुद्ध पानी के लिए हर धर नल का जल योजना के तहत पानी पहुंचाने का काम चल रहा है। खुले में शौचमुक्त अभियान के तहत धर धर शौचालय का निर्माण हो रहा है। इस अवसर पर पेंशनर समाज के सचिव रामजी प्रसाद ने मंत्री श्रवण कुमार से पेंशनर भवन का चहारदीवारी की माँग की। उन्होंने केन्द्र सरकार के अनुरूप चिकित्सा भत्ता की माँग की रेल यात्रा में 50 प्रतिशत छूट की माँग की। इस अवसर पर नागेंद्र ब्रह्नमचारी, जदयु प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, जदयु के वरिष्ठ नेता राजेश्वर प्रसाद, पप्पु कुमार धिरज, अनील महतो, राजेश कुमार, सोनी जी, रजनीश कुमार, कामेश्वर प्रसाद, रोहन प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *