Breaking News

बिहार :: अलग-अलग घटनाओं में लगी आग से दुकान जलकर राख

बेगूसराय/बरौनी/बलिया, महंथ रामजीवन दास-संवाददाता : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत अभेदानन्द आश्रम परिसर में स्थित एक दुकान में आग लगने से हजारों रुपये के मूल्यवान वस्तुएं जलकर नष्ट होने का मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो कि शुक्रवार की देर रात में मध्य विद्यालय बारो के सामने स्थित एक स्टेशनरी एवं फूल की दुकान में आग लगने से सभी कीमती सामान जलकर राख हो गया है। इस घटना की जानकारी उस समय मिली जब लोगों ने शनिवार की अहले सुबह मॉर्निंग वॉक को लेकर उसी रास्ते से जा रहे थे उक्त दुकान में निकलता धुंआ देख मौजूद लोगों ने आवाज लगायी। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गयी। उपस्थित लोगों ने उक्त दुकानदार को घटना की जानकारी दिया। पीड़ित दुकानदार घटना स्थल पहुंचकर जब अपनी दुकान का शटर खोला तो दुकान के अंदर रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो चुका था। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार बारो राजदेवपुर निवासी स्व.राजेन्द्र राम का पुत्र ओमप्रकाश राम ने असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझ कर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित श्रीराम ने बताया कि कीमती काउंटर समेत स्टेशनरी वस्तुएं एवं फूल जलकर राख हो गयी है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि करीब साठ हजार रुपये की क्षति होने की बात कही है। बताया कि दूसरे से कर्ज लेकर दुकान खोला था। इस घटना को लेकर घटना स्थल के पास घंटों अफरा-तफरी मची रही। श्रीराम ने बताया कि बीती देर शाम को दुकान बंद करने से पूर्व इमर्जेंसी लाइट जलाकर दुकान बंद किया था। आशंका जाहिर करते हुए कहा कि दुकान का शटर नीचे वाले भाग जमीन की सतह से गैप था। उसी गैप के माध्यम से आग लगाकर दुकान के अंदर फेंक देने की बात की आशंका है। उक्त घटना की शिकायत सहायक थाना गढ़हारा को दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ज्ञात हो कि चार माह पूर्व में भी एक ही रात में तीन दुकानों में लाखों रुपये के चोरी की घटना घटी थी। इसके पूर्व अभेदानन्द आश्रम परिसर में भी आग लगने की घटना हुई थी। वहीं बलिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 लखमिनियां स्टेशन के समीप एनएच किनारे शनिवार की रात्रि शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक मिठाई दुकान सहित तीन दुकान जलकर राख हो गये। काफी मशक्कत के बाद दो दमकल के सहारे आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि शनिवार संध्या लगी इस आग में शिवम स्वीट्स पैलेस, बनारसी भुजा दुकान एवं सलमान पान भंडार की दुकान में रखे लाखों के सामान जल गये। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकान के उपर से 440 वोल्ट बिजली का तार गुजरा है जिसमें शॉर्ट सर्किट होने के कारण चिंगारी दुकान में गिरी और आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकानों के फर्नीचर, फ्रीज, इनवर्टर, बैटरी आदि सामान जल गये। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दिया करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में शिवम स्वीट्स पैलेस के 21 हजार नगद, करीब डेढ़ लाख के सामान, बनारसी भूजा दुकानदार के 10 हजार नगद 90 हजार के समान, वहीं सलमान पान भंडार के 5 हजार नगद हजारों के समान जलकर राख हो जाने की सूचना है।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *