Breaking News

बिहार :: कलयुगी पुत्र ने पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतारा, पत्नी का भी हत्यारा है आरोपी

आरिफ हुसैन,छौड़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी के सिहमा पंचायत के सिहमा मालीचक्का गांव में एक पागल पुत्र ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर माता-पिता पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिहमा पंचायत के माली चक्का टोला निवासी 70 वर्षीय कृपाल दास और उनकी पत्नी बिलटी देवी शुक्रवार की रात करीब दस बजे घर के अंदर सोए हुए थे। तभी उनके बड़े पुत्र 40 वर्षीय रंजीत दास हाथ में दाव लिए कमरे में आकर गाली गलौज करने लगा। देर रात में पुत्र को गाली गलौज करने से मना करने पर आरोपित पुत्र ने पिता पर दाव से ताबड़तोड़ प्रहार करना प्रारंभ कर दिया। करीब सात आठ बार दाव से प्रहार करने के बाद वृद्ध पिता जमीन पर मृत होकर गिर पड़े। लोगों के अनुसार पागल पुत्र अपने पिता पर तब तक दाव से प्रहार करता रहा जब तक पिता की मौत नहीं हो गई। हत्यारे पुत्र ने मां 68 वर्षीय बिल्टी देवी पर भी दाव से प्रहार किया। लेकिन अंधेरे में हाथ से दाव छूट जाने के बाद उसने गला दबाकर मां की हत्या करने का प्रयास किया। इसी बीच शोर-शराबा सुनकर अन्य परिजन उठे तब हत्यारा पुत्र वहां से भाग गया। तब वृद्ध मां की जान बच सकी। परिजनों ने घटना की सूचना छौड़ाही पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। 

वहीं छापेमारी करके गांव के बहियार से हत्यारा आरोपित पुत्र एवं हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। परिजनों का कहना था कि करीब 10 वर्ष पूर्व हत्यारा पुत्र रंजीत ने अपने पत्नी कमली देवी की फांसी लगाकर हत्या कर दी थी। जिसके आरोप में वह कई वर्षों तक जेल में बंद रहा था। अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में कई साल जेल में बिताने के बाद आरोपित पुत्र को पिता ने ही कुछ माह पूर्व जेल से छूड़ा कर बाहर लाया था। उसके बाद से ही वह विछिप्त रहने लगा था। छौड़ाही ओपी अध्यक्ष सिंटू कुमार झा ने बताया कि आरोपित रंजीत दास को पिता के हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि हत्या आरोपित पुत्र मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। इसकी भी जांच करवाई जाएगी।

Check Also

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

बिहार दिवस :: पोलो मैदान लहेरियासराय में कबड्डी एवं ट्राई साइकिल रेस का आयोजन

दरभंगा। बिहार दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में दिव्यांग ट्राई साइकिल रेस मोटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *