Breaking News

बिहार :: गाँव मे भी होगी शहरों जैसी सुविधा : मंत्री

बिहारशरीफ। बिहार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की सोच हैं कि गाँव के लोगो को भी शहरो जैसी सुविधा मिले वह अब गांव में नजर आ रहा है। सात निश्चय के तहत गाँव मंे सड़कंे बनाई जा रही है। गली नली का काम हो रहा है। पीने का शुद्ध पानी स्वच्छता अभियान के तहत हर घर मे शौचालय निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। सूबे के सभी गाँव खुले से शौच मुक्त होंगे। मंत्री श्रवण कुमार ने चंडासी पंचायत के जोलहपुरा गांव में 4 लाख के लागत से बनी पीसीसी सड़क का उदघाटन के दौरान कह रहे थे। वही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सांेच थी कि गाँव को सुंदर बनायेगे क्योकि 80 प्रतिशत लोग गांव में ही रहते है। गाँव में बिजली पानी, नली गली बन जायेगा तो गाँव शहर से बेहतर हो जाएगा। वही उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाँव मे विकास अब नजर आ रहा है। वही उन्होंने खेवन बिगहा गॉव में 5 लाख की लागत से बने सूर्यमंदिर तलाब का सीढ़ी का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि अब सीढ़ी निर्माण हो जाने से छठव्रती माताआंे को सहूलियत होगा। वही इस अवसर बीडीओ रंजीत कुमार को कहा कि छठव्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम व शौचालय के लिए बोले। इस अवसर पर बबलू कुमार, जयंत यादव, भुसन प्रसाद, नूरसराय के मुखिया कृष्ण प्रसाद, अरविन्द प्रसाद, विक्की कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *