Breaking News

बिहार :: गांव में धूम कर खुले में शौच से होने वाले हानि को समझाया

बिहारशरीफ। खुले में शौच मुक्त अभियान को हर व्यक्ति का अभियान बनाने के लिए सभी प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी रविवार को सुबह 4 बजे हरनौत ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों में पहुंचे। अधिकारियों की टीम ने लोगों को खुले में शौच से होने वाली हानि के बारे में जागरुक किया एवं शौचालय बनाने तथा उसके निरंतर उपयोग के लिए प्रेरित किया। गांव के लोग जैसे ही घर से निकलते किसी ना किसी टोले में उन्हें अधिकारियों का एक दल मिलता। इसके बाद तो गांव वाले व जनप्रतिनिधि भी अधिकारियों की टोली में शामिल हो गए एवं पगडंडियों तथा गलियों में घूम घूम कर लोगों को जागरुक करना शुरू कर दिया। सेवदह पंचायत में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम स्वयं गली-गली एवं पगडंडियों में लोगों को जागरुक करने के साथ साथ एवं उन्हें शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि वह अपना शौचालय खुद बनवाएं। किसी बिचैलिये के चक्कर मंे न पड़ें। सरकार द्वारा 12000 रूपये का अनुदान दिया जाएगा। गली-गली व टोले- टोले में चले इस जागरुकता अभियान में जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा सभी स्वच्छताग्राही एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी सम्मिलित थे। रेलवे स्टेशन से लेकर बाजार एवं गांव के खेतों तक अधिकारियों की टीम ने सुबह 4 से 7 बजे तक भ्रमण किया एवं लोगों से बात भी की। पूरे हरनौत में इस तरह के माहौल देखकर लोग अचंभित थे एवं इस अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने संकल्प लिया कि वह अपने घरों में शौचालय जरूर बनवाएंगे एवं उसका प्रयोग करने को लोगों को प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में महिलाएं खासतौर से उत्साहित दिखीं एवं सबने अधिकारियों के इस प्रयास की सराहना किया।

Check Also

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *