Breaking News

बिहार :: गुणवत्ता के साथ ससमय काम हो पूरा: डीएम

बिहारशरीफ/नूरसराय। सात निश्चय के अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी ने नूरसराय एवं बिहारशरीफ प्रखंड में की। नूरसराय में इन योजनाओं की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने हर घर नल का जल एवं पक्की नाली गली से संबंधित योजनाओं में गुणवत्ता एवं समयबद्धता दोनों का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की एवं कहा कि जिन अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही की जाएगी, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। अच्छे काम करने वाले पुरस्कृत भी होंगे। सात निश्चय की योजनाओं में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने नूरसराय के एक पंचायत सेवक को सस्पेंड करने का आदेश दिया। बिहारशरीफ प्रखंड में सात निश्चय की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं इस कार्य से संबंधित अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह स्वयं फील्ड में जाएं एवं योजनाओं की भौतिक प्रगति का जायजा ले। जहां कोई गड़बड़ी या कोई समस्या नजर आए उसका तुरंत समाधान करे। जिलाधिकारी ने जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि प्रखंड अंतर्गत अगर किसी व्यक्ति के द्वारा विपरीत परिस्थितियों में विशेष साहस के साथ शौचालय का निर्माण करने का काम किया गया है वैसे व्यक्तियों को चयनित कर उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित करें। जिलाधिकारी ने सुबह एवं शाम में चल रहे जागरूकता कार्यक्रम पर विशेष फोकस करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों में स्वच्छता ग्राहीयों की अभी नियुक्ति नहीं हुई है उसे तुरंत पूरा करें एवं इस अभियान को जोर शोर से चलाएं। उन्होंने जागरुकता पैदा करने एवं व्यवहार परिवर्तन के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए फिल्म शो, दीवार लेखन, घर घर जाकर पर्चा वितरण एवं लोगों से मिलना तथा नुक्कड़ नाटक को प्रभावकारी तरीके से आयोजित करने को कहा। बिहारशरीफ प्रखंड में समीक्षा के क्रम में एक कृषि सलाहकार पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। बैठक में सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,  उप विकास आयुक्त सुब्रत कुमार सेन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *