Breaking News

बिहार :: छठ पूजा के अवसर पर एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ टीम बचाव कार्य के लिए रवाना !

पटना/बिहटा (मृत्युंजय कुमार) :  मंगलवार को बिहटा स्थित एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीम छठ पूजा के अवसर पर बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया ।इस मौके पर एनडीआरएफ 9वी बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि 7टीमें पटना और भोजपुर में और 1-1टीम बक्सर और सुपौल में तैनात किया गया है ।उन्होंने कहा कि सभी टीम गंगा नदी घाटो पर अत्याधुनिक इंफ्लैटबल मोटर वोट तथा बाढ़ बचाव उपकरणों के साथ तैनात की गयी है।सभी टीम छठ पूजा के नहाय-खाय से लेकर सूर्योदय अर्ध्य तक लगातार नदी के किनारे वोटो से श्रद्धालु का निगरानी करेगी ताकि स्नान के दौरान हादसे को रोका जा सके।साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल छठ पर्व पर 600 बचावकर्मी ,70 इंफ्लैटबल मोटर वोट के साथ दानापुर से पटना सिटी घाट तक अलग- अलग तैनात किया गया है।सभी टीमो के साथ पारामेडिक्स तथा नर्सिंग असिस्टेंट पर्याप्त संख्या में आवश्यक दवाइयों के साथ मौजूद है।वही एसडीआरएफ के कमांडेंट के के झा ने बतलाया की  राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की  तैनाती राज्य के 19 जिलों में की गई है। इस महापर्व में डूबने से बचाव राहत हेतु SDRF के  540 कार्मिकों को घाट पर तैनात किया गया है। जिसमें 6 गोताखोर भी शामिल हैं। 105 नाव के साथ लाइफ जैकेट, लाइफबोया और डीप-डाइवर सेट जैसे उपकरणों से सुसज्जित रेस्क्यूर्स नहाय-खाय से लेकर अंतिम अर्ग तक नदिया तालाब के घाटों पर रहेंगे।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *