हिलसा। नोटबंदी, जीएसटी और आधार कार्ड को अनिवार्य करना गरीबों को शोषण करना माना जा रहा है जिसके चलते भाकपा माले और सीपीएम के संयुक्त बैनर तले वुंधवार को देर शाम तक शहर के सडकों विरोध मार्च निकाला गया। सीपीएम के प्रखंड सचिव सेवानिवृत्त शिक्षक तिलक चंद प्रसाद भाकपा माले प्रखंड सचिव जयप्रकाश पासवान और माले कार्यालय प्रभारी चुनु चन्द्रवंशी के नेतृत्व में नोटबंदी, जीएसटी और आधार कार्ड को अनिवार्य करने के सवाल पर हिलसा सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। नेताओं ने कहा कि जीएसटी गरीबों को शोषण करने वाली काला कानून है वही नोटबंदी कर गरीबों को भूखे पेट रहने को विवश कर दिया था और आधार कार्ड की अनिवार्यता कर निरक्षरो के साथ गरीबों के पेट में सरकार लात मारने का काम कर रही। अब हम लोगों को एकजुटता की जरूरत है। सरकार के द्वारा गरीबों का जो शोषण कर रही आवाज को बुलंद कर सरकार की गददी को हिला कर ही दम लंूगा। इस दौरान माले नेता कमभू राम, कलेन्द्र इंदल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
Check Also
अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी
डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …