Breaking News

बिहार :: टेकनपुरा दंगल में पंजाब के भूरा पहलवान ने कुश्ती प्रतियोगिता अपने नाम किया

नावकोठी (बेगूसराय)/संवाददाता : प्रखंड के टेकनपुरा काली पूजा मेला में आयोजित अंतर्राज्यीय पहलवानों के दंगल आकर्षण के केंद्र रहा। इसमें पंजाब के पहलवानों का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता के फाइनल कुश्ती में पंजाब के भूरा पहलवान ने राजस्थान के धर्मेन्द्र पहलवान को पटखनी देकर शिल्ड पर कब्जा जमाया। इस दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली, आगरा, राजस्थान, बनारस, पंजाब, कैमूर के अतिरिक्त गड़िया रामदीरी सहित अन्य स्थानीय पहलवानों ने हिस्सा लिया। कैमूर के विशाल तथा रामदीरी के चिकूका रोमांचक मुकाबला में दर्शकों को काफी रोमांचित किया। मुकाबला बराबरी का रहा। वहीं पंजाब के छोटे लाल तथा आगरा के उमेश का रोमांचक मुकाबला में छोटेलाल विजयी रहे। दूसरे मुकाबला में बनारस के सतीश ने राजस्थान के बलदाऊ को परास्त किया। वृन्दावन के राम किशोर सिंह तथा पंजाब के छोटे लाल की कुश्ती बराबरी की रही। बनारस के राजेश तथा आगरा के अंगद को मिले सात मिनट में ये जोड़ी बराबरी की ही रही। राजस्थान के पप्पू पहलवान को खगड़िया के सिराज पहलवान ने हराकर दर्शकों की वाहवाही हासिल किया। इस दंगल में बनारस के अजय, दिल्ली के शनि बनारस के राहुल, राजस्थान के अजीत, पंजाब के सोनू, कैमूर के भोला हीरा, बनारस के आनंद सागर के अतिरिक्त स्थानीय पहलवानों ने अपने दांव पेच से दर्शकों की काफी वाहवाही बटोरने में कामयाब रहे। विजेता पहलवान भूरा एवं उपविजेता पहलवान धर्मेन्द्र के अतिरिक्त अन्य पहलवानों को शील्ड एवं मेडल बीएमपी-8 के समादेष्टा सुधीर कुमार सिंह ने दी। निर्णायक मंडल में सच्चिदानंद सिंह तथा चन्द्रशेखर सिंह थे। इसके सफल आयोजन में अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामाशीष सिंह, कोषाध्यक्ष रामराज सिंह, सचिव अरविंद कुमार सिंह के अतिरिक्त अन्य स्थानीय कार्यकर्ताआें ने महती भूमिका निभाई।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *