Breaking News

बिहार :: डेहरी अनुमंडल प्रशासन का छठ त्यौहार को लेकर तैयारी पूरी !

रोहतास/डेहरी- रामाअवतार चौधरी संवादाता: अनुमंडल पदाधिकारी एसडीएम पंकज पटेल ने शुक्रवार को बताया कि एआगामी आने वाला महान आस्था का पर्व छठ व्रत को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली गई है उन्होंने बताया कि सोन नद के पुरी तरह से पटाखे पर प्रतिबंध रहेगा। नहीं तो इसके लिए पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी . इसके लिए अनुमंडल प्रशासन ने सभी छठ कमेटी के अध्यक्षों के साथ बात चित कर छठ घाटों पर पटाखा फोड़ने जाने पर प्रतिबंध लगाई है इसके लिए छठ कमेटी और प्रशासन कमेटी दोनों मिलकर घाटों पर आतिशबाजी पटाखा छोड़ने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी और पटाखे छोड़ने वाले लोगों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।100 से ज्यादा अधिकारियों की रहेगी तैनाती . छठ पूजा के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन ने डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के छठ घाटों एवं चौक.चौराहे विशेष आवागमन मार्ग पर सबसे ज्यादा मजिस्ट्रेट ऑफिसर की टीम रहेंगे मौजूदण्पटना से आएगी एनडीआरएफ की टीम. छठ के दिन सोन नद में एनडीआरएफ के 20 जवान छोटे.छोटे ग्रुप में में कई घाटों पर सुरक्षा के लिए रहेगी मौजूद ताकि कोई अप्रिय घटना ना घट सकेण्सोन नदी में नाव चलाने पर प्रतिबंध. छठ के दिन घाटों पर नाव चलाना प्रतिबंध है अगर कोई भी सोन नद में नाव चलाएगा तो उसे प्रशासन पकड़ कर जेल भेजेगी सुरक्षा की दृष्टि से यह डिसीजन लिया गया है क्योंकि सोन नदी में छोटे नावो में लोगों को भरकर घूमाते हैं इससे अप्रिय घटना होने की संभावना बढ़ जाती है इसीलिए प्रशासन ने यह कदम उठाया हैण् पर्व में सुरक्षा को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम बनाने का फैसला लिया है ण्यह कंट्रोल रूम एनीकट झारखंडी मंदिर के पास रहेगाण् इस कंट्रोल रूम में अधिकारी मैं वीडियो एसीओए एवं थाना प्रभारी मौजूद रहकर के नजर रखेंगे ण्यहां पर कोई भी सूचना जनकारी और मदद ले सकता है अगर कोई बच्चा भीड़ में गुम हो जाता है तो इसे पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचाएं इसके लिए आप अधिकारियों को फोन कर जानकारी दे सकते हैं खतरनाक घाटों पर ना जाऐ लोग. डेहरी ने पुलिस प्रशासन ने 2 घाटों को खतरनाक बताया है जिसमें एनीकट के हनुमान मंदिर घाटए और कालीघाट को प्रशासन ने खतरनाक घाट के रूप में रखा है पुलिस प्रशासन ने यहां पर लोगों से अपील किया है कि आप यहां छठ व्रत में ना जाए पुलिस प्रशासन ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी घाटों पर स्थानीय गोताखोरों का व्यवस्था रखा है कि कोई भी अप्रिय घटना ना घटे

Check Also

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *