Breaking News

बिहार :: नक्सलियों का बड़ा हमला, फूंक डाले कई ट्रक व वाहन, आमस एसएचओ सस्पेंड।

गया : जिले के आमस थाना क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों का तांडव । प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते ने कल देर रात आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दिया गैस पाइपलाइन का कार्य कर रहे एजेंसी के बेस कैम्प कार्यालय पर हमला कर तीन ट्रक, तीन डीजी मशीन (ट्रक पर जेनरेटर) और एक बड़ा जरनेटर को फूंका दिया है। वहीं एक पोकलैंड और एक बूमर मशीन को लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया।पटना प्रक्षेत्र के आईजी नैय्यर हसनैन खान ने आमस एसएचओ डा.रामविलास प्रसाद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है।साथ ही एसपी व एएसपी अभियान को इलाके में नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है।आईजी नैय्यर हसनैन खान ने बताया कि आमस थाना के एसएचओ रामविलास यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। नक्सलियों के इस हमले में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।आये दिन नक्सलियों के हमले से खास कर गया जिला काफी प्रभावित हो रहा है।लोग डरे सहमे रह रहे हैं।नक्सलियों के उत्पात ने पुलिस प्रशासन को नाक में दम कर रखा है।इस सम्बन्ध में रात्रि प्रहरी ने बताया की बीती रात करीब चार बजे 20 से पच्चीस के संख्या में आये नक्सलियों ने यहाँ लगे हुए कुछ बाहन में आग लगा दिया साथ साथ यह भी धमकी देते हुआ कहा की बात नही मानी गई तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इस तरह कहते हुए एक पत्र भी लिख कर छोड़ते हुए गया।जबकि इस तरह के घटना से पुलिस प्रसासन पर भी सविलाये निशान खड़ा करती है।कहि न कहि इसमें पुलिस प्रसासन भी इस तरह की घटना को रोकने में असफल हो रही है।पैराग्राफ के अनुसार देखा जाये तो जिले के आमस थाने में इस घटना का अंजाम नक्सलियों ने तीसरी वारदात दी है।कभी सोलर के प्लांट में ,तो कभी आमस के निकट,कभी महुआमा में इस तरह की घटना जिले में दिन के दिन बढ़ते जा रही है और पुलिस प्रसासन कमजोर पड़ते दिख रही है।इस घटना से साफ पता चलता है।की नक्सलियों के खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन नही लिया जा रहा है।नक्सलियों के मनसूबे बढ़ते जा रहे है।घटना पर घटना होते जा रही है।पत्र के माध्यम से ठीकेदार एवं कर्मचारियों को अंजाम भुगतने को कहा गया है।सीटी एसपी जे. जलारेड्डी व नक्सल अभियान एसपी अरुण कुमार ने शनिवार को महुआवां पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हल्दिया गैस पाइप लाइन के बेस कैंप के कर्मियों से लंबी पूछताछ की। साथ ही सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। नक्सली कार्रवाई को देखते हुए स्थानीय थाने को रात में गस्ती बढ़ाने और अलर्ट रहने का सख्त निर्देश दिया गया है। सूचना पर शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, एसएसबी जवान, आमस, शेरघाटी सहित कई थानों के पुलिस जवान पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *