Breaking News

बिहार :: नप बीहट के बोर्ड की बैठक में शिकायतों की लगी झड़ी

धर्मवीर कुमार,बीहट (बेगूसराय) : बीहट नगर परिषद की पूर्व घोषित बोर्ड की बैठक में बुधवार को वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में नप बीहट से जुड़ी ज्वलनशील समस्याओं की शिकायतों की झड़ी लगा दिया। शिकायकर्ता वार्ड पार्षद विंध्वासिनी चौधरी, चन्दा देवी, राजीव कुमार, आशा पाठक सहित कई वार्ड पार्षद ने नप बीहट के क्रियाकलाप, साफ-सफाई, हाईमास्ट लाईट, एलईडी लाईट सहित अन्य चीजों में संवेदक को नाजायज तरीके से लाभ पहुंचाकर सरकारी कोषों की दुरुपयोग करने, वार्ड में चालीस चापाकल में पैंतीस के खराब पड़े रहने के बावजूद मरम्मती कार्य नहीं कराने, सबके लिये आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिये वर्क ऑर्डर एवं पिछले कई महीने से राशि उपलब्ध नहीं कराने के कारण खुले आसमान में नगर वासियों को जीने पर मजबूर होने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई अग्रेतर कार्रवाई नहीं करने, पेंशन की भुगतान लंबित रहने एवं धड़ल्ले से अवैध रुप से नगर परिषद क्षेत्र में भवन निर्माण कार्य होने सहित कई ज्वलनशील समस्याओं को सदन के पटल पर रखा। वहीं पूर्व घोषित बोर्ड की बैठक की एजेंडा गत बैठक की समपुष्टि, सड़क के वर्गीकरण पर पुनर्विचार, मुख्यमंत्री शहरी नाली गली पक्कीकरण निश्चय योजना से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना हेतु वार्षिक कार्ययोजना, ओडिएफ करने हेतु चर्चा, सामुदायिक शौचालय व चलंत टॉयलेट कुछ वार्डों के योजना के लिये पुनः टेंडर निकालने, गैर मंजरुआ आम जमीन चिन्हित कर अंचल अमीन से पैमाइश कराकर नप क्षेत्र में सार्वजनिक कार्य हेतु निर्माण कार्य कराने, पोखरा की साफ सफाई, निगरानी कमिटी गठित करने, चापाकल के मरम्मती कराने सबके लिये आवास योजना की कार्य प्रगति प्रतिवेदन, टेक्ससेसन, होल्डिंग टेक्स कलेक्शन में वृद्धि करने व तेजी लाने, प्रधान मुख्य सड़क, प्रधान सड़क एवं अन्य सड़क के निर्धारित कर शुल्क के अनुसार नये भवन निर्माण कर लागू करने, कनीय अभियंता द्वारा मैप की स्वीकृति की अनिवार्यता भवन निर्माण में सख्ती से लागू करने सहित अन्यान्य मुद्दों पर लम्बी चर्चा हुई। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी नप बीहट डा. अमित कुमार ने कार्यालय स्तर पर वित्तीय अनियमितता नहीं होने देने की बात कहकर सदन को आश्वस्त किया। कहा की सबके लिये आवास योजना में लम्बे अवधि से राशि की आवंटन की प्राप्ति नप बीहट को नहीं हुई है। साथ ही इस आवंटन के लिये कई दफा उच्च स्तर तक पत्राचार किया गया है। आवंटन प्राप्त होते ही लाभुकों को वर्क ऑर्डर शिविर लगाकर दिया जायेगा। कहा टेक्सेसन होल्डिंग टेक्स की जमा में वृद्धि लाने के लिये सभी वार्ड पार्षद की सहयोग अपेक्षित है। उन्हांने सीटी मैनेजर एवं प्रधान लिपिक द्वारा एनएच 31 मल्हीपुर चौक से जीरोमाईल एवं जीरोमाईल से राजवारा पेट्रोल पम्प तक की बात नप बीहट के प्रधान मुख्य सड़क बताये जाने पर उन्होंने अधिकारी एवं कर्मी को जीरोमाईल गौलम्बर को इससे हटाकर मैपिंग करने का आदेश दिया। कहा जीरोमाईल गौलम्बर नप बीहट के अन्तर्गत नहीं आती है। कहा चापाकल की मरम्मती, सड़क, मुख्यमंत्री शहरी नाली गली, हर घर नल का जल सहित अन्य सभी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु एक निगरानी कमिटी का गठन की जा रही है। यहां सशक्त कमिटी भी काफी सक्रिय रुप से कार्य कर रही है। वहीं मुख्य पार्षद नप बीहट अशोक कुमार सिंह ने कहा की नप बीहट के सभी तीस वार्डों के वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद, सशक्त कमिटी, कार्यपालक अधिकारी, सीटी मैनेजर सहित सभी नप कर्मी के सहयोग से नप बीहट अग्रणी स्थान हासिल किये हुए है सभी योजनाआें के क्रियान्वयन में। कहा की इसे और भी सुदृढ़ करने की अत्यावश्यक है। इसमें सभी नप वासी, नप वार्ड पार्षद, नप अधिकारी एवं कर्मी की सहयोग से ही सम्भव किया जा सकता है। आप सभी की सहयोग अपेक्षित है नप बीहट के चहुंमुखी विकास के लिये। उन्हांने बीहट बाजार सहित अन्य मुख्य स्थानों पर हुए अतिक्रमण एवं छोटे-छोटे फुटकर दुकानदार के टेक्स निर्धारण करने की भी बकालत किया। मौके पर उप मुख्य पार्षद पंकज मिश्रा, सीटी मैनेजर नागमनि कुमार सिंह, प्रधान लिपिक राज कुमार, वार्ड पार्षद दीपक कुमार मिश्रा, नीलम देवी, पम्पा मेहता, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार, सुधीर राय, विशेश्वर पासवान, अरविन्द महंतो, विंध्वासिनी चौधरी, मधु देवी, डा. शिवजी, चन्दा देवी, राजीव कुमार, कर्मी अनुपम कुमार, सुरेन्द्र कुमार सिंह, धनंजय झा, मो. नदीम सहित सभी वार्ड पार्षद एवं नप कर्मी शामिल हुए।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *