Breaking News

बिहार :: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के प्रति जनजागरण।

 

वजीरगंज (गया), प्रभाकर कुमार : प्रखंड के सहिया , करजरा , सकरदास नवादा , महूएत श्, पतेडमँगरावा  पंचायतों के विभिन्न गाँवों मे  बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के तहत वजीरगंज कला जत्था के कलाकार के द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।दहेजिया के कैसन चलनिया हो राम गीत तथा  बहादुर बिटिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम ग्रामीणों को काफी प्रभावित कर रहे हैं ।मंगलवार को वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय करजरा ,केवला, जनकपुर गांव में कला जत्था के सदस्यों द्वारा दहेज प्रथा एवं बाल विवाह से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक एवं गीत के द्वारा जागरूक किया गया।इस मौके पर कला जत्था के सदस्य टीम लीडर चाँदनी कुमारी एवं मनीष कुमार सहित राजेश कुमार ,अंजलि कुमारी , रिया कुमारी , माला कुमारी , महेश पासवान , सुबोध कुमार , रामानंद प्रसाद , वयोवृद्ध लोक गायक  बालेश्वर प्रसाद  आदि  मौजूद थे।दूसरी तरफ विगत 4 नवम्बर से 14 नवंबर तक गया  नगर प्रखंड के चाकंद , हसनपुर , अमराहा , सिमरिया , मदनबिगहा ,कंडी बीत्थो , देसीनबिगहा ,रसलपुर ,बारा गंगापुर, ढ्काहिन ,चन्ना ,केशरुधरमपुर , बहवालपुर ,चूरी , जामुनें , कुजापी ,केवाली , दूरबे , शेरपूर , ओरवा , पाताल बिगहा ,धनसिर , चैरहर ,कोसडिहरा ,दूबहल ,खीरीयावा आदि मध्य विद्यालय तथा टोले पर दहेज प्रथा एवं बालविवाह उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।इस मौके पर केआरपी दशरथ प्रसाद एवं एसआरजी कुमारी नीलम की देखरेख में आयोजित जागरूकता अभियान को लेकर गीत , संगीत के साथ साथ  नुक्कड़ नाटक दहेज से करो परहेज का मंचन किया गया।टीम लीडर अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जारी समारोह को प्रबुद्ध नागरिकों ने सराहनीय कदम बताते हुए दहेज प्रथा को समाज से दूर करने पर बल दिया ।इस मौके पर गायक जितेन्द्र कुमार ,श्यामकिशोर प्रसाद,नंदकिशोर प्रसाद ,किंजर प्रसाद,कुमारी सुशीला सिन्हा ,रेखा देवी , सायबा प्रवीण , रोशनी प्रवीण , परमानंद विश्वकर्मा , रामदहीन प्रसाद , राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *