Breaking News

बिहार :: बरौनी रिफाईनरी में ऑन साइट डिजास्टर मॉक ड्रिल

बेगूसराय कार्यालय, संवाददाता : गुरूवार को बरौनी रिफाईनरी में तीसरी तिमाही के लिए ऑनसाइट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ऑन साइट आपात परिदृश्य एचजीवीओ भंडारण टैंक, टीके-803 में रिसाव और पूल फायर था। अग्नि-शमन नियंत्रण से बाहर होने पर ईआरडीएमपी (आकस्मिक प्रतिक्रिया एवं आपदा प्रबंधन योजना) को लागू किया गया। सुबह 11.20 बजे आपदा सायरन बजा। इसकी घोषणा सीआईसी (मुख्य दुर्घटना नियंत्रक) द्वारा एसआईसी (साइट दुर्घटना नियंत्रक) के साथ परामर्श से की गई। ईआरडीएमपी के अनुसार आकस्मिक आपदा प्रबंधन तुरंत सक्रिय हुआ। बिना किसी जान-माल की क्षति के स्थिति नियंत्रण में आ गई। कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला के नेतृत्व में एलएन प्रसाद मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) और अन्य प्रबंधन के सदस्यों, समन्वयकों, सीआईएसएफ टीम, अग्नि एवं सुरक्षा क्रू आदि के साथ बरौनी रिफाइनरी के अधिकारी दुर्घटना के त्वरित आपदा प्रबंधन में शामिल हुए। सीआईएस एलएन प्रसाद मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने साइट प्रभारी (एसआईसी) के साथ तालमेल बैठते हुए पूरे ऑपरेशन का समन्वय किया। उपरोक्त आपदा परिदृश्य पर 11.45 बजे नियंत्रण पाया गया। स्थिति का निर्धारण करने के बाद सब कुछ ठीक होने के संकेत के रूप में एक लंबा सायरन बजाया गया। मॉक ड्रिल के बाद डीब्रीफिंग सत्र का आयोजन आपदा नियंत्रण कक्ष में किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता वी के शुक्ला, कार्यपालक निदेशक ने की। डीब्रीफिंग सत्र संवादपूर्ण था, सभी कमियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उक्त जानकारी शरद कुमार सहायक हिन्दी अधिकारी ने दी।

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

टीम स्वर्णिम की तरफ से होली की शुभकामना…

देश विदेश के 5 करोड़ पाठकों एवं दर्शकों का सबसे विश्वसनीय एवं सटीक खबरों को …

बिहार में NDA के जदयू प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, देखें किनको कहां से टिकट…

डेस्क। बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल जेडीयू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *