Breaking News

बिहार :: बस की ठोकर से युवक की मौत,घंटों सड़क जाम

बाबूबरही/मधुबनी : बस की चपेटे में आकर बाईक सवार की हुई,मौत के मामले में लोगों का गुस्सा शुक्रवार को सड़क पर उतर गया। बाबूबरही-खुटौना मुख्य पथ को पिपराघाट में तकरीबन 3 घंटे जाम कर दिया। बीडीओ प्रकाष कुमार, थानाध्यक्ष अषोक कुमार,एएसआई अरूण कुमार सिंह, बीडी मंडल, सीआई कामत आदि ने पहुंच जामकर्ताओं से बातचीत की। उचित आष्वासन के बाद जाम को हटाया गया। बतादें कि गुरूवार संध्या मनोज राय मलहनमा,अपनी बाईक स 4 प 6016 को बाबूबरही पेटोल पंप से दक्षिण गैरेज के निकट सड़क किनारे खड़ा कर चाय पी रहा था। चाय पीकर निकलने के क्रम में पिपराघाट से बाबूबरही की ओर आ रही रंजीत टेवेल्स बस संख्या बीआर 32 डी 5098 के चालक ने तेजी व लापरवाही से बस को चलाते इन्हें ठोकर मार दी। घटनास्थल पर ही इनके सिर के परखचे उड़ गए। चालक बस को चलते छोड़ कुद फरार हो गया। जिस कारण सड़क पर खड़ी तिरहुता गांव के रविन्द्र कुमार की एक नई बाईक टीभीएस विक्टर चकनाचूर हो गया। बस बिजली पोल से टकराते रूकी।बस में सबार यात्री बाल बाल बचें। षव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के पिता के वयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जाम कर रहे लोगों के मांगों में मृतक के आश्रितों को उचित मुआबजा एवं विधवा को सरकारी नौकरी देन,बस के चालक,कन्डेक्टर एवं मालिक के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करते षीघ्र गिरफतार करने,सड़क से गुजरने वाले वाहनों के चालक का लाईसेंस तथा परमिट की निरंतर जांच आदि षामिल है। वार्ता में मुखिया अरूण कुमार सिंह, पूर्व मुखिय कृष्ण मुरारी मेहता, सत्येन्द्र िंसह, सुनिल मंडल, पम्मू यादव, महेषवाड़ा पंचायत के सरपंच आदि षामिल थे।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *