Breaking News

बिहार :: बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसियेशन के द्वारा सिल्वर जुबली विद्यालय सम्मान समारोह आयोजित

आरिफ हुसैन, बेगूसराय  संवाददाता:

रविवार को बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसियेशन के द्वारा दिनकर कला भवन में सिलवर जुबली विद्यालय सम्मान समारोह आयोजित की गयी। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर वैसे स्कूलों को पदक, अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जो पिछले 25 वर्षों से शिक्षण कार्य का निर्वाहन करते आ रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रायवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्मायल अहमद शामिल हुए। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मो. नौशाद युसूफ, विधान पार्षद रजनीश कुमार, महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, डा. सुरेश प्रसाद राय आदि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपीएसए के अध्यक्ष राजेश कुमार एवं डा. सुरेश राय ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा संस्कार है। जिसकी महत्ता सभ्यता के अनादिकाल से है। हम सबों का धर्म है कि बच्चों को सही शिक्षा दें। शिक्षकों का स्थान तो भगवान से भी उपर है। आप मिट्टी के स्वरूप को सही स्वरूप और संस्कार देते हैं। आप शोषण नहीं परितोषक हैं। आपकी तरह सरकारी शिक्षकों को भी अपने कत्र्तव्यों का पालन करना चाहिए। सरकार और हमारे पदाधिकारी आपकी समस्याओं को सुनकर उनका निदान करेंगे। ये विश्वास दिलाती हूं। जिलाधिकारी मो. नौशाद युसूफ ने प्रायवेट स्कूल के कार्यों की सराहना की। कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन की भी आवश्यकता है। ताकि बच्चे सच्चे नागरिक बनें। यह कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं कि निजी शिक्षकों में सरकारी शिक्षकों की अपेक्षा ज्यादा समर्पण होता है। मैं मुक्त कंठ से प्रशंसा कहते हुए कहना चाहता हूं कि बेगूसराय प्रायवेट संस्थानों की बदौलत सूबे बिहार में प्रथम पायदान पर है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका सहित अभिभावकगण मौजूद थे। मंच संचालन अमितोष कुमार मधुकर एवं कृष्ण कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से किया।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *