Breaking News

बिहार :: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने एसपी का पुतला फूंका   

बेगूसराय-आरिफ हुसैन, संवाददाता: शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्र एसबीएसएस कालेज गेट पर बढ़ते अपराध के खिलाफ एसपी का पुतला दहन किया गया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि शहर में कानूनी व्यवस्था चरमारा गई है। वहीं एसपी आदित्य कुमार अपने दमनकारी नीति से लोकतंत्र की आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं। जिस भाषा का इस्तेमाल उन्होंने लोकतंत्र के चैथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया पर किया है वह चिंतन का विषय है। मीडिया जनता की आवाज है और जब जनता की आवाज को ही वह नहीं सुन सकते हैं तो वह हिटलर की श्रेणी में आते हैं। श्री कुमार ने कहा कि जब से बेगूसराय में पुलिस कप्तान पदभार ग्रहण किये हैं तब से शहर में आपराधिक घटना बढ़ गयी है। इतना ही नहीं शराब का पंचायत स्तर पर धड़ल्ले से कारोबार किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन जिम्मेवारी लेने के बजाय अपना नाकामी का जबाब भी सही ढं़ग से नहीं दे पा रही है। जिलाध्यक्ष टिंकू कुमार ने कहा कि पत्रकार का काम है सवाल करना अगर उनके सवालों से एसपी को एतराज है तो वह लोकतंत्र के खिलाफ है और लोकतंत्र का खिलाफ करने वाला व्यक्ति जनता का सेवक नहीं हो सकता है। पत्रकार पर बदसलुकी किये जाने के विरूद्ध एसपी की जांच होनी चाहिए और इन्हें बर्खाश्त कर देना चाहिए। मौके पर प्रदेश मीडिया कार्डिनेटर अभिषेक कुमार, जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार, जिला महासचिव प्रिंस कुमार, जिला सचिव राहुल कुमार, पवन कुमार, रिषि कुमार, रजनीश, गौतम, वरूण, राजा, दीपक, शुभम, राजेश, नवीन, मनोज, सुजीत, सौरव, राजेश आदि मौजूद थे।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *