Breaking News

बिहार :: भीड़ ने मवेषी कारोबारी को पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बछवाड़ा (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत स्थित रानी गांव के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की सुबह बीफ से लदी पिकअप वाहन और बोलेरो के आमने-सामने टक्कर में नौ लोग बूरी तरह से घायल हो गया। सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ईलाज के लिए बछवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर ने बूरी तरह से घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया। अन्य घायल का ईलाज पीएचसी में कराया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की मुजफ्फरपुर से बोलेरो में सवार होकर शादी समारोह में देवघर जा रहे बोलेरो और तेघड़ा की तरफ से तेज रफ्तार से बीफ लदी पिकअप वाहन रानी गांव पेट्रोल पम्प एनएच-28 के समीप आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो का परखच्चे उड़ गए वहीं बोलेरो में सवार मोतिहारी जिले के पिपरा गांव निवासी हेमंथी देवी, मुजफ्फरपुर जिले के बंगरा गांव निवासी सीमा देवी, इन्द्रजीत शर्मा, बशंती देवी, देवरिया निवासी ब्रजकिशोर कुमार, पसरैरा प्रभा देवी आदि लोग घायल हो गया। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से ईलाज के लिए भेजा गया। दुर्घटना के बाद एनएच-28 पर सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गई। घटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क खाली करवाकर जाम खत्म किया। वहीं पिकअप वाहन का चालक और खलासी दुर्घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहन को अपने कब्जे में कर लिया। वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत में अफरातफरी का माहौल तब उत्पन्न हो गया जब बोलेरो और बीफ से लदे पिकअप वाहन के टक्कर में पिकअप वाहन के पलट जाने से एनएच-28 पर बीफ पूरी तरह से बिखर गया। जिसे देख ग्रामीण भड़क गए और एनएच-28 से अवैध रूप से ले जा मवेशी वाहन को रोककर जम कर धुनाई की। बाद में ग्रामीणों ने मवेशी समेत कारोबारी को पुलिस के हवाले किया। थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के जौनापुर निवासी अरुण खलीफा अवैध रूप से चार मवेशी पिकअप वाहन में सवार कर बरबीघा ईलाका ले जा रहा था। ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने उक्त आरोपित के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उक्त आरोपित को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया। वही पुलिस ने वाहन समेत मवेशी को अपने कब्जे में कर लिया। दूसरी ओर जिला में एक भी बुच्चरखाना नही होने के वावजूद गो मांस का व्यवसाय जिले में चरम पर है जिसे रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के रानी गांव स्थित पेट्रोल पम्प के समीप एनएच-28 पर शुक्रवार कि अहले सुबह पिकअप पर लदी बीफ व बेलोरो की टक्कर में एनएच-28 पर बीफ पूरी तरह से बिखर जाने के बाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम शंकर राय ने कही। उन्हांने जिला प्रशासन से बीफ का व्यवसाय करने वाले लोगों की जांच कर कानूनी कार्यवायी करने कि मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार बीफ का व्यापार करने वाले लोगों पर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो भाजपा, बजरंगदल, विश्व हिन्दु परिषद, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्ता आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। जिसका जिम्मेवार प्रशासन होगी। मौके पर भाजपा के दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बासुकी शर्मा, भाजपा के पंकज कुमार, बजरंगदल के प्रखंड संयोजक प्रिंस कुमार, अविनाश यादव मौजूद थे।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *