Breaking News

बिहार :: मधुबनी स्वच्छता अभियान में पिछे, सीतामढ़ी आगे : डीएम

मधुबनी, आकिल हुसैन संवाददाता : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अषोक की अध्यक्षता में बुधवार को डी0आर0डी0ए0 स्थित सभागार में लोहिया स्वच्छता अभियान की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि मधुबनी बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देष में स्वच्छता अभियान में सबसे पीछे है। पड़ोसी जिला सीतामढ़ी ओ0डी0एफ0 जिला शीघ्र ही घोषित होने वाला है। हमें इससे सबक लेते हुए मधुबनी जिला को स्वच्छता अभियान में सभी को अपना योगदान देकर जिले का रैकिंग राज्य स्तर पर ही नहीं, देष स्तर पर भी बेहतर करने की जरूरत है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि हम सबों का उद्देष्य शौचालय निर्माण नहीं होकर लोगों का व्यवहार परिवत्र्तन होना चाहिए। लोगों द्वारा शौचालय निर्माण तो कर लिया जाता है, लेकिन फिर भी उसका उपयोग नहीं करते है। लोगों को खुले में शौच से होनेवाली बिमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है, ताकि लोग शौचालय का उपयोग से अपने जीवन शैली में होनेवाले बदलाव के लिए कितनी आवष्यकता है, यह समझ में आयेगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के प्रत्येक पंचायत में वार्ड स्तर पर वार्ड स्तरीय स्वच्छता निगरानी समिति का गठन किया जायेगा। जिसमें प्रधानाध्यापक एवं वरीय षिक्षक को मोनिटरिंग के चयनित किया जायेगा। समिति में वार्ड सदस्य, पंच, षिक्षक, टोला सेवक, विकास मित्र, आवास सहायक, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका समूह की अध्यक्ष एवं विद्यालय के सक्रिय तीन छात्र और तीन छात्राओं तथा वार्ड के सेवानिर्वत/प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा। इन लोगों द्वारा खुले में शौच से मुक्ति के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे तथा लोगों को जागरूक करेंगे कि क्यों हम खुलें में शौच ना करें। नुक्कड़ नाटक के लिए सभी विद्यालय के छात्रों एवं जीविका के सदस्यों को भी कला जत्था के सदस्यों द्वारा प्रषिक्षित किया जायेगा। प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक गु्रप बच्चों एवं एक ग्रुप जीविका के सदस्यों का बनाने का भी निदेष दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रत्येक दिन रूट चार्ट बनाकर पंचायत में जाकर मुखिया, षिक्षक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से मिलकर ओ0डी0एफ0 से संबंधित गतिविधि की जानकारी एकत्रित करें, ताकि कैसे प्रखंड को शीघ्र ओ0डी0एफ0 घोषित किया जा सके। जिला पदाधिकारी ने कहा कि निगरानी समिति के गठन के पष्चात उसके सदस्यों की सूची शीघ्र सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सौंपे। उन्होनें सभी षिक्षकों को विद्यालय स्तर पर बाल स्वच्छता सेना का भी गठन करने का निदेष दिया गया। इस अभियान में प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी को सक्रिय षिक्षकों एवं सक्रिय छात्रों को भी जोड़ने का निदेष दिया गया। उन्होनें जिला षिक्षा पदाधिकारी को निदेष दिया कि जिले के सभी विद्यालयों में प्रार्थना के साथ स्वच्छता अभियान का भी शपथ दिलाया जाये। साथ ही जिद करो अभियान के तहत छात्रों को अपने माता-पिता को शौचालय निर्माण की मांग करने की भी बात कही गयी। विद्यालय में स्वच्छता विषय पर चित्रकला निबंध प्रतियोगिता, बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को पोस्टकार्ड के द्वारा पत्र लेखन करने का भी निदेष दिया गया। षिक्षकों/छात्रों द्वारा गांवों में भ्रमण कर स्वच्छता का प्रचार बैनर,स्लोगन के साथ करने का भी निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी षिक्षकों को अपने घरों में शौचालय बनाने की अपील की गयी। उन्होनें प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी को स्कूल के शौचालय एवं चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल के शौचालय की साफ-सफाई पर विषेष ध्यान देने का निदेष दिया। उन्होंने इस अभियान में खराब प्रदर्षन करनेवाले प्रखंड विकास पदाधिकारियों पर कारवाई करने की बात कही। जिला पदाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही यहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा ओ0डी0एफ0 से जुड़े लोगों को सीतामढ़ी जिले में खुले में शौच से संबंधित कायों को देखने के लिए भेजा जायेगा। बैठक में श्रीमती अभिलाषा कुमारी शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री ब्रज विहारी भगत, निदेषक, डी0आर0डी0ए0,मधुबनी, श्रीमती रिचा गार्गी, डी0पी0एम0, जीविका, मधुबनी एवं श्री अमरनाथ झा, सिविल सर्जन, मधुबनी, श्री राजेन्द्र मिश्रा, जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी, के0आर0पी0 एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

बिहार में NDA के जदयू प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, देखें किनको कहां से टिकट…

डेस्क। बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल जेडीयू …

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *