Breaking News

बिहार :: राजगीर विधायक द्वारा अनुशंसित पहली योजना का हुआ उद्घाटन !

नालंदा/गिरियक (कुमार सौरभ) :  गिरियक प्रखंड के इसुआ ग्राम में राजगीर विधायक रवि ज्योति मद से अनुशंसित पहली योजना से बने सीढ़ी का उद्घाटन विधायक ने किया। इस मौके पर विधायक श्री ज्योति ने बताया कि पांच लाख की लागत से सीढ़ी का निर्माण कराया गया है जो इस विधानसभा क्षेत्र का उनकी पहली योजना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी योजनाओं को पूरा कराना ही प्राथमिकता है। साथ इस क्षेत्र के गांव ग्राम में हर वर्ग के युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने की पहल की जाएगी और उन्हें हर सम्भव सहायता भी किया जाएगा। योजना के उद्घाटन से पहले पूर्व प्रमुख सरोज देवी द्वारा विधायक रवि ज्योति को फूल माला और बुके देकर स्वागत भी किया गया। इसके बाद पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर निर्मित सीढ़ी का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख सह पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस तालाब का उपयोग छठ व्रतियों के द्वारा छठ पूजा के लिए किया जाता है। यहां इसुआ गांव के अलावा आस पास के ग्रामीण छठ वर्ती अध्र्य देने इस घाट पर आते हैं और छठ पूजा किया जाता है। इसको लेकर उद्घाटन के बाद इस तालाब की साफ सफाई भी की गई। इस साफ सफाई अभियान में ग्रांमीणों ने अपना श्रमदान से साफ सफाई की। इस मौके पर मुखिया अंजू देवी, उप मुखिया संजय कुमार, किसान श्री व सेवानिवृत शिक्षक सहदेव प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार, नन्द किशोर प्रसाद, गौतम कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *