Breaking News

बिहार :: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी

बेगूसराय : बुधवार को शहीद सुखदेव सिंह समन्वय के तत्वावधान में बेगूसराय बस स्टेंड में सम्पूर्ण क्रांति के मसीहा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती श्रद्धा और सम्मान पूर्वक मनायी गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह ने की। मौके पर समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि जयप्रकाश आधुनिक भारत के महान राजनेता, चिंतक और सम्पूर्ण क्रांति के अग्रदूत थे। उन्हीं के नाम पर बस स्टेंड का नामकरण किया गया है। साहित्यकार डा. चन्द्रशेखर चौरसिया ने कहा कि जयप्रकाश बींसवी शदी में भारत के एक प्रमुख समाजवादी विचारक, क्रांतिदर्शी नेता, समर्पित समाज कर्मी तथा विद्रोही और स्वाधीनता सेनी थे। उनका अध्ययन विशाल और वैविध्यपूर्ण था। इस अवसर पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल हलीम, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, जेपी सेनानी के प्रदेश महासचिव डा. शैलेन्द्र कुमार सिंह, शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह, छात्र नेता राजा कुमार, अधिवक्ता राजेन्द्र महतो, मो. निशाद, डा. कृष्णदेव पासवान आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर जीपी आंदोलनकारी सम्पूर्ण क्रांति मोर्चा के सेनानी एवं पदाधिकारियों ने जेपी की जयंती धूमधाम से मनाया। मौके पर वक्ताओं ने उनके अरमानों को पूरा करने का संकल्प लिया। मौके पर प्रदेश महासचिव डा. एसके सिंह, डा. कृष्णदेव पासवान, अधिवक्ता राजेन्द्र महतो, महिला सेल के अध्यक्ष लतीरू कुमारी, बीना देवी, प्रतिज्ञा कुमारी, रमेश कुमार सिंह, साहेब पासवान, गोपाल पासवान, शंकर राम, संतोष रावत, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे। वहीं जेपी सेनानी मंच के द्वारा जेपी जयंती जिलाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में मनायी गयी। मौके पर वीरेश कुमार सिन्हा, रामप्रवेश सिंह, नारायण साह, रामरतन तांती, किशोरी प्रसाद, नन्दू किशोर सिंह, चितरंजन सिंह, मिथिलेश कुमार सिन्हा, रामनरेश राय, घनश्याम राय, भगवान सिंह, गणेश सिंह आदि मौजूद थे।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *