Breaking News

बिहार :: शहर के स्ट्रीट लाईट की होगी मरम्मति

नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में विकास कार्यों पर हुयी चर्चा

बिहारशरीफ। बिहारशरीफ नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक आज निगम कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक का नेतृत्व महापौर वीणा कुमारी ने किया। इस अवसर पर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य, साफ सफाई, रौशनी पर चर्चा की गयी। बैठक् में शहर में लगाये गये स्ट्रीट लाईट की मरम्मति कराये जाने का निर्णय लिया गया। लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन, सिवान फर्म के द्वारा शहर में लगाये गये एलईडी का मेंटेनेंस सही ढंग से नहीं होने के कारण उन्हें नोटिस देकर कार्य में प्रगति लाने का निर्णय लिया गया। विद्युत पर्यवेक्षक परमानंद प्रसाद को निदेशित किया गया कि समूचित ढंग से लाईट के जलने तथा बंद होने की कारवाई की जाये। सदस्य दिलीप कुमार द्वारा सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए घर-घर से कचरा उठाव व्यवस्था के लिए तीन माह पूर्व 150 ट्राई साईकिल की खरीद की गयी थी जिसका चक्का अचानक निकल जाने की बात कही गयी जिस पर नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने संबंधित एजेंसी को पत्र लिख कर अविलंब आवश्यक मरम्मति कराने का निदेश संबंधित सहायक को दिया गया। सफाई व्यवस्था में लगे वाहनों में उपयोग हो रहे डीजल का मॉनिटरिंग करने के लिए सदस्यों के स्तर से नगर आयुक्त को अनुरोध किया गया। नगर आयुक्त द्वारा मैकेनिकल इंजीनियर को आदेशित किया गया कि सभी वाहनों का मीटर सही ढंग से करा लें तथा प्रत्येक सप्ताह मीटर रीडिंग का सत्यापन कर रिर्पेट दें। वाहनों में लगे जीपीएस मशीन को पूर्णतः ऐक्टिव की जाये। जिसकी समीक्षा नगर आयुक्त द्वारा लगातार की जायेगी। सभी वार्डों के लिए अलग-अलग स्प्रे मशीन क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। नालों में स्प्रे मशीन से मच्छर मारक दवा का छि़डकाव कराये जाने का निर्णय लिया गया। नगर आयुक्त द्वारा सदस्यों को नगर निगम के स्तर से विभिन्न मद के अंतर्गत संचालित योजनाओं का भौतिक और वित्तिय प्रगति प्रतिवेदन बताया गया जिसकी समीक्षा की गयी। सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से विकास कार्यों से संबंधित प्राप्त आंवटन का कार्य नियमानुसार कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि विकास कार्यों की समीक्षा उनके स्त से लगातार की जायेगी तथा कार्य में तीव्र गति लायी जायेगी। ससमय कार्य पूर्ण हो इसके लिए कनीय अभियंताओं तथा संवेदकों के साथ बैठक की जायेगी। बैठक में उपमहापौर सहित अन्य सदस्य मौजूद थें।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *