Breaking News

बिहार :: समारोह पूर्वक मनाया तेजस्वी का जन्मदिन, किया वृक्षारोपण

बेगूसराय, आरिफ हुसैन संवाददाता: लोहियाकर्पूरी आश्रम बेगूसराय नौरंगा पुल के प्रांगण में गुरूवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधान सभा के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के 28वें जनमदिन के अवसर पर बिहार प्रदेश युवा राजद के द्वारा राजव्यापी वृक्षारोपण का आयोजन के तहत बेगूसराय युवा राजद के द्वारा मोहित यादव की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में बेगूसराय जिले के प्रखंड से लेकर जिले तक के पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया। मौके पर जिला प्रवक्ता अनुराग कुमार सिंह, कांति सिंह, विकास कुमार, ललीता ठाकुर, कुमार रूपेश उर्फ छोटू, अरूण सिंह, अर्जुन यादव, सचिदानंद ठाकुर, अनिल पासवान, किशोर महतो, बबलू यादव, राजेश राय आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 28वां जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिला उपाध्यक्ष देश गौरव के नेतृत्व में इस मौके पर वृक्षा रोपण किया गया। इस अवसर पर शालीग्रामी स्थित राजद कार्यालय में देश गौरव ने दस वृक्ष  लगाया जिसमें दो सागवान, दो आम, दो अमरूद, दो लीची एवं दो जामुन का पेड़ शामिल है। वहीं काली स्थान के प्रांगण में पांच वृक्ष लगाया गया जिसमें दो आंवला एवं तीन सीसम का पेड़ शामिल है। इस अवसर पर देश गौरव ने बताया कि ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में युवा राजद हर साल करता है और आगे भी करेगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से बिहार सरकार परेशान है लेकिन युवाओं को विश्वास है कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही होंगे। मौके पर युवा राजद के जिला संगठन सचिव सुमन कुमार सहनी, शंभू सहनी, ऋषव यादव, मनीष यादव, शुभम कुमार, मुकेश दास, रजनीश यादव, सपन यादव, आदर्श यादव, उपस्थित थे।

बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार बछवाड़ा प्रखंड युवा राजद के नेतृत्व में गुरूवार को बछवाड़ा बैंक बाजार स्थित शहीद पार्क में विधान सभा नेता प्रतिपक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 28वां जन्म दिन के अवसर पर प्रखंड युवा अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। राजद के युवा कार्यकर्ताओ ने वृक्ष लगाकर उनके दीर्घायू एवं स्वास्थ्य रहने की कामना की साथ ही सामाजिक न्याय, धर्म निरपेक्ष गरीब शोषितों की लड़ाई को मंजिल तक ले जाने संकल्प लिया। वहीं तेजस्वी के जन्म दिवस के मौके विभिन्न पंचायतों में राजद के प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। मौके पर श्याम प्रसाद दास, विकास कुमार, अशोक साह, हरेन्द्र यादव, अरुण यादव, सीताराम चैधरी, बलराम निषाद, विद्या सागर ब्रहमचारी, उपेन्द्र यादव, मो. वसी आलम, हरेराम पासवान, मो. सद्दाम आदि लोग मौजूद।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *