Breaking News

बिहार :: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डेंगू प्रभावित इलाकों में फागिंग कराने के लिये किया प्रदर्शन

गया/वजीरगंज-अजय कुमार: वजीरगंज के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फागिँग नहीँ किये जाने के विरोध में पुरा रोड पथरौरा कालोनी के कुछ छात्रों की मंडली ने वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के विरुद्ध नारे लगाकर विरोध प्रकट किया ।विरोध प्रदर्शन कर रहे अविनाश ,अरुणेश ,निवास ,निशांत उर्फ मोन्टी ,पिंटू ,विकास ,गोलू ,अंकुर ,शिवम आदि ने बताया कि वजीरगंज में डेंगू से 500से भी अधिक मरीज पाये गये हैं ,लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है ।फागिँग एवं ब्लुचिंग का छिड़काव भी नियमित नहीं हो रहा है।वही वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ विपिन कुमार ने प्रदर्शन कार रहे छात्रों को आश्वासन दिया ,तो उग्र छात्र शांत हुए ।डॉ कुमार ने दिवाली के बाद नियमित फागिँग कराने का आश्वासन दिया ।तत्काल सभी छात्रों को अपने आसपास ब्लुचिँग पावडर छिड़काव करने के उपलब्ध करायी गई ।छात्रों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को लिखित आवेदन देकर वजीरगंज में डेंगू के बढ़ते प्रकोप से निपटने का व्यापक व्यवस्था करने का अनुरोध किया है ।डॉ विपिन कुमार ने बताया कि वजीरगंज में नियमित फागिँग कराई जा रही है ।डेंगू पॉजिटिव मरीजों की जाँच के लिये कीट उपलब्ध है ।दवा भी दी जा रही है ।एक स्थान पर एक सप्ताह में एक ही बार फागिँग होना है।इसके अलावे सभी पंचायत के मुखिया के माध्यम से भी फागिँग कराई जा रही है ।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *