Breaking News

बिहार :: सीसीटीवी की निगरानी में होगा सिपाही भर्ती परीक्षा

नालंदा/बिहारशरीफ (बिहार व्यूरो) आगामी 15 एवं 22 अक्टूबर को होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा में काफी संख्या में परीक्षार्थी भाग लेंगे इसलिए इसकी तैयारी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किया जाए। परीक्षा में कहीं से भी कोई लापरवाही न बरती जाए। प्रभारी जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने सेंटर सुप्रीटेंडेंट एवं मजिस्ट्रेट के साथ हरदेव भवन में आयोजित बैठक में उक्त निदेश दिये। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगा लिया जाए। साथ ही प्रत्येक 100 परीक्षार्थी पर एक वीडियो ग्राफर की भी प्रति नियुक्ति की जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में 15 अक्टूबर को 16 हजार परीक्षार्थी आएंगे जो एक बड़ी संख्या है, इसलिए उस दिन यातायात नियंत्रण की विशेष व्यवस्था करनी होगी। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यातायात को सुचारु रखने के लिए अभी से प्लान बना ले एवं उसका अनुपालन कराएं। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट एवं अन्य पदाधिकारियों को सेंटर पर 2 घंटा पहले पहुंच जाने को कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लेकर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। सेंटर सुप्रीटेंडेंट को निर्देश दिया की परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति होने वाले वीक्षकों के साथ भी बैठक करें एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे दें। मजिस्ट्रेट से कहा गया की परीक्षा केंद्रों पर समय से प्रश्न पत्र पहुंच जाए। इसे हर हालत में सुनिश्चित करावें एवं परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाए। परीक्षा केंद्रों पर प्रकाश एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो तथा सीटिंग अरेंजमेंट को सही तरीके से निर्धारित कर लें। जिस वीक्षक, सेंटर सुपरिटेंडेंट या दंडाधिकारी के कोई संबंधित परीक्षा दे रहे हो वह परीक्षा से अलग हो जाएं। परीक्षा केंद्रों पर रिजर्व मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को भी रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध हैं। प्रत्येक सेंटर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाए। साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए भी पुलिस बलों को सुबह से ही निर्धारित स्थल पर तैनात किया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन सेंटरों पर बाउंड्री नहीं है वहां बास की बैरिकेडिंग करवा दें। परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिनके पास प्रवेश पत्र या परिचयपत्र हो। सभी वीक्षकों को भी परिचय पत्र निर्गत करने के आदेश दिए गए। परीक्षा केंद्रों के 500 गज परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। बिहारशरीफ में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 23 सेंटर बनाए गए हैं। 15 अक्टूबर को परीक्षा 2 पाली में तथा 22 अक्टूबर को परीक्षा सिर्फ 1 पाली में होगी। सभी परीक्षार्थियों के उत्तर पत्रक में हस्ताक्षर के अलावा उनके बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लेना है जिससे परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता रहे तथा दूसरे के बदले दूसरा परीक्षा नहीं दे पाए। जिलाधिकारी ने कहा की परीक्षा को पूर्ण रुप से पारदर्शितापूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी लोग सो सजग होकर ड्यूटी करें एवं कहीं से कोई लापरवाही ना बरते। बैठक में निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपसमाहर्ता सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, सभी केंद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *