Breaking News

बिहार :: स्वयं सहायता समूह को किया जा रहा डिजिटाईजेशन

बिहारशरीफ। नाबार्ड द्वारा ई शक्ति प्रोजेक्ट नालंदा जिला में लॉच किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने किया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सुब्रत कुमार सेन, वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग ब्रजेश कुमार, एलडीएम आर के बोहरा, डीपीएम जीविका आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस परियोजना का उददेश्य एसएसजी खातों को डिजीटलीकरण करना है जिससे उन्हें वित्तिय सेवाओं की व्यापक रेंज तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। साथ हीं बैंकों द्वारा क्रेडिट मूल्यांकन और लिंकेज में आराम मिलेगा। स्वयं सहायता समूहों के अभिलेखों के पारदर्शी और उचित रख रखाव से एसएचजी को सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड संजय कुमार चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम नाबार्ड के लिए काफी महत्वपूर्ण हे। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का डाटा नाबार्ड की पोर्टल पर डाला जायेगा।इसका फायदा यह होगा कि स्वयं सहायता समूह को ऋण लेने में कठिनाई नहीं होगी। ऋण की अनुशंसा बैंक अधिकारी के पास स्वयं चला जायेगा एवं बैंक अधिकारी उस एसएचजी को ऋण स्वीकृत कर पायेंगे। नाबर्ड पोर्टल पर डाटा अपलोड होने से स्वयं सहायता समूह को और भी सुविधाएं प्राप्त होगी। इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता ब्रजेश कुमार ने कहा कि डिजीटल मिशन को ध्यान में रखते हुये नाबार्ड ने देश में सभी स्वयं सहायता समूह के डिजीटलीकरण के लिए एक परियोजना शुरू की है जिसका नाम ई शक्ति है। इस अवसर पर डीपीएम जीविका ने बताया कि जिले में करीब 24 जार स्वयं सहायता समूह है जिसके डिजीटाईजेशन के लिए नाबर्ड का पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *