Breaking News

बेगूसराय की बेटी के नेतृत्व में खेलेगी बिहार टीम, अंडर 19 क्रिकेट टीम की कप्तान बनी हर्षिता भारद्वाज

बेगूसराय-संवाददाता: कला संस्कृति और युवा विभाग पटना के द्वारा विगत दिनों नालंदा में आयोजित बिहार अंडर 19 (बालिका) क्रिकेट में बेगूसराय की दो बेटियों का चयन पहली बार हुआ था। जिसमंे हर्षिता भारद्वाज और अपराजिता कुमारी शामिल थी। दिनांक 9 से 21 दिसंबर तक पटना में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के उपरांत बिहार की महिला क्रिकेट अंडर-19 टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने इंदौर (मध्य प्रदेश) के लिए आज पटना से रवाना हुई। टीम के कोच धीरेंद्र दीक्षित साथ गए हैं। हर्षिता भारद्वाज को टीम का कप्तान बनाया गया है। विदित हो कि पहली बार बेगूसराय से दो बालिका खिलाड़ियों का चयन बिहार की क्रिकेट टीम में हुआ है जो पूरे जिले के लिए सम्मान की बात है। बिहार की टीम इंदौर के अंतर्राष्ट्रीय होलकर स्टेडियम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने बताया कि मटिहानी प्रखंड के हांसपुर कि नीरज कुमार और सोनी कुमारी की पुत्री हर्षिता भारद्वाज एक किसान और गृहिणी की बेटी है जो बिहार की कमान संभालेगी। वहीं अपराजिता कुमारी के पिता राजेश कुमार राय एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं वहीं माता लक्ष्मी देवी कुशल गृहिणी हैं। अपराजिता एमआरजेडी इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। खुर्द डुमरिया (खगड़िया) की रहने वाली अपराजिता सर्वोदय नगर में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ती एवं क्रिकेट की प्रैक्टिस करती है। बेगूसराय की इन दो बेटियों के चयन पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आशीष आनंद, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नगर सचिव रणधीर कुमार, इन दोनों खिलाड़ियों के कोच मो. अबू बकर एवं दीपक कुमार एडीपीओ सर्वशिक्षा रवि भूषण सहनी, शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार दीप, गौरव भारद्वाज, बसंत शर्मा, नंदन कुमार, संदीप कुमार, मणिकांत, दीपक कुमार, नीरज कुमार गांधी, पूर्व क्रिकेटर हरिशंकर रॉय छोटू, शंकर वर्मा, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के सुखद और सफल खिलाड़ी बनने की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *