Breaking News

सांस्कृतिक विकास केन्द्र द्वारा आयोजित 15 दिवसीय नाट्य का 9वां दिन !

गांव के बच्चों में असिम प्रतिभा छिपी हुई होती है: रौशन कुमार

बेगूसराय, संवाददाता: सांस्कृतिक विकास केन्द्र द्वारा आयोजित मध्य विद्यालय बदलपुरा में 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आज 9वां दिन चल रहा है। जिसमें मध्य विद्यालय बदलपुरा के बच्चों मंे एक अलग ही खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। सांस्कृतिक विकास केन्द्र के सचिव रौशन कुमार गौतम ने बताया कि गांव के बच्चों में असिम प्रतिभा छिपी हुई होती है, जिसे निखाड़ने का काम कर रहा है हमारा कलाकार। कार्यशाला प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि गांव के बच्चे काफी उत्साह के साथ अभिनय की गुर सिख रहा है और नाट्य कार्यशाला में भाग लिया गया बच्चों के द्वारा ही नाटक तैयार किया जा रहा है जो समापन के दिन प्रस्तुत किया जाएगा। मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने कहा कि इस नाट्य कार्यशाला के माध्यम से नाटक और संगीत जैसी कला से रूबरू होकर सिख रहा है। प्रशिक्षक अरूण कुमार ने बताया कि गांव के बच्चे-बच्चियां कला जगत से वंचित है जिसे कला से जोड़ने का काम कर रहा हूं। वहीं युवा रंगकर्मी सचिन कुमार ने बताया कि बच्चों के साथ बच्चा बनकर काम करने में बड़ा ही खुशी मिलता है। प्रशिक्षक के रूप में सचिन कुमार, अरूण कुमार, वर्षा कुमारी, झुन्ना कुमार, मो. मौसिम, प्रतिभागी के रूप में प्रिया, अंजनी, नीतू, दुर्गा, सुंदर, छोटी, काजल, सपना, सावित्री, सृष्टि, किरण, रोणित, गौतम, राजा, राॅकी, विवेक, अभिषेक, अजीत कुमार आदि लोग भाग शामिल हैं।

Check Also

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

नहाय-खाय के साथ चैती छठ आज से शुरू, 15 अप्रैल को प्रातःकालीन अर्घ्य

डेस्क। रामनवमी से पहले आज यानी 12 अप्रैल से बिहार में आस्था का महापर्व चैती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *