Breaking News

आरक्षण के विरोध में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं का !

बेगूसराय,आरिफ हुसैन- संवाददाता: आउटसोर्सिंग में दिए गए आरक्षण से आक्रोशित होकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक चैक पर किया आरक्षण के विरोध में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण आज आरक्षण के कारण देश में मेधा की हत्या हो रही है। वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में देश के होनहार और प्रतिभाशाली युवाओं को दिव्यांग बनाया जा रहा है। इसका परिणाम यह है कि आज हम लोग प्रतिभाशाली युवा आरक्षण की मार से बेबस होकर दिव्यांग की गाड़ी पर बैठकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं। असहाय और बेबस जीने की मजबूरी हमारी नियति बन गई है। इसका जिम्मेदार और कोई नहीं सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है। हम लोग अपनी आखिरी सांस तक इसका विरोध करते रहेंगे। हमारा संगठन सरकार से आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग करता है। गरीब लोग चाहे किसी भी जाति और धर्म के हो उन्हें आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। अमीर लोगों को किसी भी कीमत पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए चाहे वह किसी भी जाति के हो। गैस सब्सिडी की तर्ज पर अमीर लोगों को आरक्षण छोड़ना चाहिए। मंडल कमीशन को लागू हुए 27 वर्ष का समय बीत गया है अब इसकी समीक्षा करने की जरूरत है। आरक्षण जैसे अति संवेदनशील विषय पर राष्ट्रीय विमर्श की जरूरत है। इस मांग को लेकर हम लोग चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं। अनवरत रूप से जारी रहेगा हमारा संघर्ष।

Check Also

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *