Breaking News

उ.प्र. :: इंस्पेक्टर के घर कार्य करने वाली नाबालिग लड़की लापता, पुलिस विभाग मौन

लखनऊ(राज प्रताप सिंह) : प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के शक्ति नगर स्थित मकान नंबर 5228/A निवासी एम•आर• चौधरी ,जोकि पुलिस विभाग के रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं, उनके यहां उनके घर पर सोनी नाम की लड़की जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है,
जो कि समौदीपुर निवासी बराती लाल की पुत्री है,
वह लड़की इंस्पेक्टर के घर खाना बनाने का कार्य करती थी,और 24 घंटे वहीं पर रहती थी,दिनांक 1 सितंबर को इंस्पेक्टर चौधरी ने दोपहर लगभग 2:00 बजे फोन करके,
सोनी के परिजनों को सूचना दी कि तुम्हारी बेटी लापता है,
जबकि लड़की सुबह 9:00 बजे से ही लापता थी,उसके उपरांत परिजनों ने गाजीपुर थाने में इस घटना की सूचना दी,लेकिन 22 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लड़की का कोई सुराग पता नहीं चला है,पुलिस मामले को दबाने में जुटी हुई है,क्योंकि पुलिस विभाग के संबंधित रिटायर्ड अधिकारी का मामला है ऐसा समझा जा रहा है,लड़की के परिजन बच्ची के लापता होने की वजह से बहुत परेशान हैं,अगर नियम के नियम के अनुसार देखा जाये,
तो एक पुलिस अधिकारी होते हुए भी उन्होंने 14 वर्ष की नाबालिग बालिका से घरेलू कार्य लेने का काम किया है,
जो कि बाल मजदूरी के अंतर्गत आता है,जिसे हमारे कानून में एक अपराध की श्रेणी में रखा गया है, हमारे देश के नेता भले ही मंच से भाषण बाजी में कुछ भी कहें,
लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी हमारे भारतवर्ष की गरीबी चरम सीमा पर है,जिसे दूर करने के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जब तक सरकार ऐसे कार्यों पर ध्यान नहीं देगी, तब तक ऐसे ही गरीब तबके के लोग अपने बच्चों को मजबूरी में कम उम्र में कार्य करवाते हैं।बाल मजदूरी रूके इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए,अब देखना यह है,कि उक्त मामले में पुलिस विभाग एक गरीब परिवार की मदद करती है,या अपने विभागीय अधिकारी की मदद करती है,

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *