Breaking News

उ.प्र. :: दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत

लखनऊ (राज प्रताप सिंह) : सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर तकरीबन डेढ़ बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह, जिनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया। 4 सितम्बर से शुरू हो रहा है गृहमंत्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय लखनऊ दौरा जिसमें वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

गृह मंत्री के कार्यक्रम के अनुसार 4 सितंबर को दोपहर 1 बजे वह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचें। जिसके बाद 1.30 बजे सशस्त्र सीमा बल लखनऊ में पृथक पारिवारिक आवास परिसर का उद्घाटन किए। ये परिसर शहीद पथ पर गोमती नदी के किनारे और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास बनाया गया है। इसके बाद गृह मंत्री 4.30 बजे पर्यटन भवन में ‘नया भारत करके रहेंगे’ कार्यक्रम में शिरकत किए। फिर शाम 5.30 बजे रेजिडेंटल वेलफेयर का तुलसी गंगा मंडप में कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। 5 सितंबर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में लखनऊ मेट्रो उद्घाटन होगा। उद्घाटन के बाद 5 सितंबर को दोपहर 1 बजे गृह मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
एसएसबी लखनऊ के सहायक प्रचार अधिकारी आर के सिंह ने  बताया कि सशस्त्र सीमा बल लखनऊ में पृथक पारिवारिक आवास परिसर जोकि शहीद पथ पर गोमती नदी के किनारे और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास बनाया गया है। जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय गृहमंत्री जी के द्वारा 4 सितंबर को दोपहर डेढ़ बजे बजे किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि भारत में ग्यारह राज्यों में से उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने सबसे पहले एस.एस.बी. हाउस बना कर तैयार किया है।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *