Breaking News

कार्य शैली में लायें बदलाव नहीं तो होगी दंडात्मक कार्यवाही – डीएम

चकरनगर(इटावा)रिपोर्टर:डॉ.एस.बी.एस.चौहान
स्थानीय तहसील सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील दिवस का कार्यक्रम जिलाधिकारी इटावा श्रीमती सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर 109 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज किए गए जिसमें तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार तहसील दिवस का कार्यक्रम जिला अधिकारी इटावा श्रीमती सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 109 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज किए गए जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण संबंधित विभाग के सहयोग से कर दिया गया। शासकीय योजनाओं का सही तरीके से जिन विभागों के द्वारा क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है और उनकी शिकायतें तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान आई तो पीठासीन अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया और यह चेतावनी दी कि यदि विभागीय कर्मचारियों ने समय पर अपना बदलाव न किया तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही और विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। इस अवसर पर पत्रकारों ने पेय जल से संबंधित हेड पंप की शिकायत की तो इस पर पीठासीन अधिकारी ने विशेष संज्ञान लेते हुए फोन के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी से वार्ता की और यह भी अनुरोध किया कि यहां से एक्शियन को हटाकर प्रभावी कार्यवाही की जाए ताकि इस समस्या का निराकरण हो सके। इसके बाद ब्लेड युक्त तारों से संबंधित समस्या के निदान करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। राशनकार्डों से संबंधित शिकायतों पर पीठासीन अधिकारी ने इंस्पेक्टर और संबंधित खाद्य विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया की शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर और तरीके से किया जाए वरना एफ आई आर दर्ज कराई जा सकती है। आवासों में किए जा रहे घोटालों पर नजर रखते हुए जो शिकायतें प्राप्त हुई उस पर पीठासीन अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए। इसके अलावा भूमि संबंधित अवैध कब्जों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। सहंसों में स्थापित विद्यालय पर दबंगों के द्वारा जारी कब्जे पर भी प्रार्थना पत्र दिया गया और क्षेत्र की तमाम ज्वलंत समस्याओं से संबंधित आऐ प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए पीठासीन अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारित हेतु निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के अलावा तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति मौजूद रही और पोर्टल पर दर्ज प्रार्थना पत्र पर आदेश हो कर विभागीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण हेतु सुपुर्द कर दिए गए।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *