Breaking News

कौंसलर की तरफ से किया गया ट्यूबेल का उदघाटन, हलका विधायक को रास ना आया दो दिन के बाद विधायक बाबा हेनरी ने वहीं ट्यूबल का दुबारा किया उदघाटन

जालंधर (सनी कुमार) हलका विधायक वार्ड नंबर 79 में पढ़ते विवेकानंद पार्क मकसूदा में काउंसलर की तरफ से 2 दिन पहले किया गया ट्यूबवेल का उद्घाटन उस समय बाबा हेनरी को रास ना आया आज उन्होंने दुबारा उसी ट्यूबल का उद्घाटन करने पहुंच गये देखने योग है की इसी इलाके मैं दूसरी बार चुनी गई कौंसलर जसपाल को नागरा ने अपने समर्थकों और इलाका निवासियों समेत इस इलाके को साफ-सुथरा पानी मुहैया कराने के लिए ट्यूबवेल के बोर का उदघाटन किया था उदघाटन के उपरांत कांग्रेस के कुछ कुछ वर्करो ने इस उदघाटन का विरोध करते हुऐ कहा कि वह इस ट्यूबेल के बोर का उदघाटन हलका विधायक बाबा हेनरी से करवाना चाहते हैं दुबारा उदघाटन करने आये विधायक बाबा हेनरी को जब इस संबंध में पूछा गया कि इस ट्यूबवेल के बोर का उद्घाटन तो पहले ही कौंसलर जसपाल को नागरा की तरफ से किया गया है तो फिर दुबारा उदघाटन करने की क्यों जरूरत पड़ी तो इस संबंध में हलका विधायक बाबा हेनरी का कहना है कि यह तो कौंसलर को समझना चाहिए था चलो फिर भी कोई बात नहीं कौंसलर ने कर दिया तो जो हमने कर दिया तो एक ही बात है इस उदघाटन में कांग्रेसी वर्कर इंद्रजीत सिंह नागरा, कश्मीर सिंह सैनी, मक्खन सिंह, पाल सिंह ,चमन लाल, तेजिंदर शर्मा, अमरीक सिंह, रेशम सिंह, जगीर सिंह,तारा सिंह,
लक्की मरवाहा, एसडीओ अवतार सिंह, काला नागरा आदि शामिल थे

फोकी शोहरत के लिए दुबारा किया गया ट्यूबवेल के बोर का उद्घाटन जसपाल कौर नागरा।

इस संबंध में काउंसलर जसपाल कौर नागरा से जब बात की गई तो उनका कहना है कि यह सिर्फ फोकी शोहरत के लिए दुबारा उद्घाटन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पिछले कार्य काल दौरान ही सोलह लाख की लागत के साथ इस ट्यूबेल का टेंडर पास करवाया गया था क्योंकि यहां लगे हुए पहले ट्यूबल का बोर खराब हो गया था जिस कारण उन्होंने दुबारा इस ट्यूबल का उपराला किया गया चुनाव होने कारण ट्यूबल का कार्यकाल नहीं करवा सके जिससे उनकी तरफ से इस ट्यूबेल के बोर का उद्घाटन किया गया था उनका कहना है कि कुछ हारे हुऐ उम्मीदवार को यह खुशी हजम नहीं हो रही वह नहीं चाहते कि इस इलाके का सही ढंग से सुधार हो सके उनका कहना है कि इसी काम के लिए ही सही कौंसलर कि चुनाव की जाती है अगर यह काम विधायक ने ही करने हो तो कौंसलर क्यों चुने जाते हैं|

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *