Breaking News

तालाब से लाश मिलने के बाद पुलिस एवं ग्रामीणों में झड़प, पुलिस पर हमला, राइफल छिना

लाश मिलने के बाद पुलिस एवं ग्रामीणों में झड़प
पुलिस पर हमला, राइफल छिना
तालाब से दो शराब तस्कर के शव मिलने से हरलाखी में तनाव

हरलाखी/मधुबनी (आकिल हुसैन, संवाददाता)
इंडो-नेपाल सीमा पर हरलाखी थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव में तालाब से दो शराब तस्करों का शव बरामद होने के बाद हरलाखी में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस प्रषासन आक्रोषित ग्रामीणों के साथ वार्त्ता कर मामले की शांत कराने में जुटी हुई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला की प्रषासन पर जमकर पथराब किया। जिसमें तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये है। वहीं बीएमपी के जवान से राइफल छिनने का प्रयास किया गया। जिसे ग्रामीणों ने वापस कर दिया। बासोपट्टी थाना के बीएमपी जवान प्रमोद कुमार को घायल अवस्था में उमगांव पीएचसी में भर्ती कराया गया। हालांकि स्थिति शुरू से ही तनावपूर्ण बनी हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले ही घटनास्थल पर पांच थाना की पुलिस मौजूद थी। माहौल को शांत कराने के लिए वरीय अधिकारी के निर्देष पर साहरघाट, अरेर, खिरहर, बासोपट्टी के साथ हरलाखी पुलिस मुस्तैद थी। बावजूद लोगों का आक्रोश पुलिस पर भारी पर गया। इतना ही नहीं एक बीएमपी जवान से राइफल छीनने का भी प्रयास किया गया। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों की मदद से रायफल पुलिस के हवाले कर दी गई। मृतक की पहचान इसी थाना इलाके के सोठगांव मुशहरी टोल के रामाशीष सदा (40) व मिथिलेश सदा (25) के रुप में की गई है। जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार सुबह की है। सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने छापेमारी कर 450 बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें बासुदेव सदा व मो. शमीम की गिरफ्तारी हुई थी। उसी दौरान पुलिस के डर से फरार होने के लिए दो अन्य लोग दुर्गापट्टी गांव के दशही तालाब में कूद गए।

दोनों फरार तस्कर को पुलिस ने कांड में अभियुक्त बनाया है। उसके बाद जब दोनों फरार तस्कर अपने घर नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। हालांकि दोनों तस्करों के परिजन तालाब में डूबकर मौत का दावा भी शव बरामदगी से पहले ही कर रहे थे। शव की खोजबीन की मांग को लेकर दोनों मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों ने सोठगांव में सड़क जाम कर पुलिस के प्रति आक्रोशित होकर आगजनी शुरू कर दी। उसके बाद पुलिस ने तालाब से शव की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने तालाब में जाल फेंकवा कर दोनों शव को बरामद कर लिया। लेकिन शव के तालाब से बरामद होते ही माहौल तनावग्रस्त हो गयी और आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ते देख तत्काल पुलिस वहां से निकल गई। मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने इस घटना में स्थानीय शराब तस्कर माफिया व पुलिस को जिम्मेवार मानते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीण दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर दुर्गापट्टी गांव में एनएच 104 पर शव को रखकर प्रदर्शन किया। घटना को लेकर उमगांव पहुंचे एसडीओ मुकेष कुमार एवं एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि परिजनों से वार्ता के बाद लाष को पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को आपदा मद से 4 लाख एवं परिवारिक लाभ से 20 हजार रुपया देने की अनुषंसा किया गया। जबकि मृतक के परिजनों के द्वारा थाना को आवेदन देने के बाद युडी केस दर्ज किया जाएगा।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *